अगर आप स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि बजट में मिल जाए तो इस खबर को पूरा पढ़ें। दरअसल अमेजन पर कुछ सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध हैं, जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। ये स्मार्टफोन 6 हजार रुपये से कम कीमत में आते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनपर खास आकर्षक बैंक और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। हम आपको जिन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, उनमें बेहतरीन स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए इन स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।
नोकिया C12 (Nokia C12)
Nokia C12 स्मार्टफोन 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 2GB वर्चुअल रैम फीचर भी मिलता है। यानी कुल 4GB रैम हो जाएगी। अमेजन पर यह 7,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि डील के जरिए आप इसे 5,999 रुपये में खरीद सकेंगे। बैंक ऑफर के तहत 1750 रुपये तक का फायदा मिलेगा। इसपर 5,650 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसमें 6.3 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है।

जियो फोन नेक्स्ट (Jio Phone Next)
अमेजन पर 32 फीसदी डिस्काउंट के बाद इस फोन को 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसपर 1750 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। आपको एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,700 रुपये तक का फायदा मिलेगा, जिसके बाद कीमत और कम हो जाएगी। इसमें 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले और रियर में 13MP कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

आइटेल P40 (itel P40)
itel P40 स्मार्टफोन के 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 7,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि अमेजन की डील में 5,999 रुपये में उपलब्ध है। बैंक ऑफर के तहत 1750 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,650 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 2GB तक की वर्चुअल रैम का फीचर्स भी मिलता है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और रियर में 13MP का एआई ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट की दिग्गज कंपनियों को हराने आ रही है हाल ही में लॉंच हुई Lectrix Ev की इलेक्ट्रिक स्कूटर
रेडमी A2 (Redmi A2)
Redmi A2 स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। हालांकि अमेजन पर 37 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 5,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके तहत 5400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एचडी+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है।