Cheapest Bike In India ये 3 शानदार बाइक आप भी खरीद सकते है मात्र 60 हजार रूपये में आज के इस महंगाई के टाइम पर हर चीज़ो के दाम काफी बढ़ गए है। इन दिनों मार्केट में दो पहिया वाहन यानि बाइक या स्कूटर के दाम काफी महंगे हो गए है। और इसी के चलते लोग इसे खरीद नहीं पा रहे है। इसके दाम इतने ज़्यादा बढ़ गए है की आवश्यक्यता होने के बावजूद लोग इसे नहीं खरीद पा रहे है। लेकिन आज हम इस खबर में आपको एक ऐसा ऑप्शन बताने जा रहे है जिसे आप बेहद ही कम दामों में बाइक खरीद सकते है।
Cheapest Bike In India
आपको बता दें की इन दिनों मार्केट में कुछ बाइक को बेहद ही काम कीमत में बेचा जा रहा है। जिसे आप आसानी से खरीद सकते है। आइये आपको उन बाइक के बारे में जानकारी देते है जो बाइक इस समय आपको बेहद ही काम दामों में मील सकती है।
Cheapest Bike In India
Hero HF Deluxe
आपको बता दें की Hero HF Deluxe की कीमत 56,070 रुपया से शुरू होकर 63,790 तक राखी गयी है। इसमें आपको 97.2cc का इंजन भी दिया गया है, जो 8ps की पावर और 8.05Nm का पीक टोर्च जनरेट करता है। इसमें आपको पारम्परिक डिजाइन भी देखने को मिलेगा. इसमें इंजन कील स्विच, सिंगल पीस सीट और i3S सेंसर भी दिया गया है।
Cheapest Bike In India
Bajaj Platina 100
इस बाइक की कीमत 62,638रुपए से शुरू होती है। इसमे आपको 102cc का इंजन मिलेगा जो 7.79 bhp की पावर और 8.3Nm का पीक टोर्च जनरेट करता है। यह 72kmpl तक का माइलेज देती है। इसमे आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता है। इसमें 17 इंच का अल्लोय व्हीकल, LED DRLs लंबी और सॉफ्ट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए है।
Cheapest Bike In India
TVS Sports
इसकी बाइक की कीमत 59,130 से शुरू होती है। इस बाइक में आपको स 109.7cc का इंजन है जो 8.29Ps की पावर और 8.7Nm का पिक टॉर्च जनरेट करता है। यह बाइक 70kmpl तक का माइलेज देती है। इसमे 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इसका वजन110 kg है। इसकी 790mm सीट हाइट है, और दो पॉड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, और पारंपरिक बल्ब टाइप हैंडलैंप के साथ LED DRL भी है।