Wednesday, March 22, 2023

Cheapest 7 Seater Car : इस सस्ते 7-सीटर कार ने हिलाया बाजार,कम कीमत और 20 माइलेज के साथ ग्राहक हैं दीवाने

Cheapest 7 Seater Car Renault Triber RXE : इस सस्ते 7-सीटर कार ने हिलाया बाजार,कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ ग्राहक हैं। दीवाने। भारत में कार निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नए मॉडल्स लॉन्च करती जा रही हैं। बीते कुछ सालों में MPV और 7 सीटर कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। ऐसे में ग्राहकों के लिए भी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग ऑप्शन मौजूद हो गए हैं।

Renault Triber RXE 7 Seater Car : एमपीवी सेगमेंट में मौजूद तमाम गाड़ियों में से एक है रेनॉल्ट ट्राइबर (Renault Triber) जो इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली एमपीवी में से एक है। तो चलिए हम आपको बताते है Renault Triber RXE के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Renault Triber RXE 7 Seater Car Specification

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई फीचर

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई 7 सीटर में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, Android Auto और Apple CarPlay की कनेक्टिविटी वाला Touchscreen Infotainment System इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर Dual Airbags, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े :- Hero Xpulse 200T 4V 2023 का नया वेरिएंट अब क़रेगा TVS Ronin की छुट्टी तड़गे फीचर्स के साथ कीमत पल्सर जीतनी

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई इंजन और ट्रांसमिशन

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई में 999 सीसी का इंजन दिया गया है। इस इंजन से 71.01 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है और इसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई माइलेज

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई के माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये 7 सीटर एमपीवी 20.0 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई प्राइस

रेनॉल्ट ट्राइबर के बेस मॉडल आरएक्सई की शुरुआती कीमत 5,91,800 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ये कीमत ऑन रोड होने पर 6,57,650 रुपये हो जाती है।

यह भी पढ़े :- Hero Splendor Plus टकाटक बाइक मात्र 16 हजार में 80 kmpl माइलेज के साथ आपके लिए बेस्ट आपशन

रेनॉल्ट ट्राइबर आरएक्सई कलर ऑप्शन

रेनॉल्ट के इस वेरिएंट में 2: कलर मूनलाइट सिल्वर और आईसीई कूल व्हाइट कलर का ऑप्शन दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular