Business Idea: कम लागत में ये छोटा सा चाय का बिजनेस कर कमा सकते हो बम्फर मुनाफा, जाने कैसे करे शुरू…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: कम लागत में ये छोटा सा चाय का बिजनेस कर कमा सकते हो बम्फर मुनाफा, जाने कैसे करे शुरू…चाय की दुकानें तो हर शहर में सैकड़ों की तादाद में होती हैं, लेकिन अच्छी चाय की दुकानें कम ही देखने को मिलती हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि एक अच्छी चाय की दुकान खोलने के लिए काफी मेहनत की जरूरत होती है. यहां कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. तब जाकर एक चाय बेचने वाला उद्यमी अपने शहर का मशहूर चाय वाला बन पाता है. आपने देखा होगा कि आपके शहर के फेमस चाय वालों की दुकानों पर हमेशा भीड़ लगी रहती है.

यह भी पढ़े : – छपरी बाइक KTM की लंका लगा देंगी नई Apache 125 बाइक, बेजोड़ मजबूत इंजन के साथ मिलेंगा शानदार माइलेज…

आजकल एक कप चाय की न्यूनतम कीमत 10 रुपये तो है ही. कई बड़ी दुकानों में तो ये कीमत 25-30 रुपये भी हो जाती है. इस हिसाब से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि चाय की दुकान से होने वाली आमदनी. ये कमाई 1-3 लाख रुपये तक महीने की भी हो सकती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि चाय की दुकान खोलते समय कुछ बातों का ध्यान जरूर रखा जाए. आइए जानते हैं कि आप कैसे चाय की दुकान से अच्छी कमाई कर सकते हैं?

यह भी पढ़े : – Iphone की डिमांड कम कर देंगा Realme का 5G स्मार्टफोन, पॉवरफुल बैटरी और क्वालिटी फीचर्स के साथ देखिए कीमत

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के लोगों को चाय कितनी पसंद है. चाय की दुकान खोलने का बिजनेस ऐसा बिजनेस है जो किसी भी मौसम में कम नहीं होता, बल्कि सर्दी और बरसात के मौसम में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. ये बिजनेस कोई भी खोल सकता है. चाय की दुकान के लिए किसी डिग्री या योग्यता की जरूरत नहीं होती, बल्कि अच्छी और स्वादिष्ट चाय बनाने का हुनर होना चाहिए.

बाजार में कई तरह की चाय बिक रही हैं. आप चाहें तो कई तरह की चाय बनाकर अपनी दुकान को सेटअप कर सकते हैं. इसमें मसाला, ग्रीन, पुदीना, नींबू, ब्लैक, तंदूरी चाय के साथ-साथ साधारण चाय भी शामिल है.

इसके अलावा आप बिस्कुट, नमकीन, रस्क, पानी की बोतल के साथ चिप्स बेचकर भी कमाई कर सकते हैं. अगर आप चाय की दुकान को स्टॉल के रूप में खोलना चाहते हैं तो कम निवेश की जरूरत होती है. वहीं अगर आप इस बिजनेस को किसी दुकान में सेटअप करना चाहते हैं तो कुछ ज्यादा निवेश की जरूरत पड़ेगी.