Chankya Niti Ke Anusar: चाणक्य निति के अनुसार युवा पीढ़ी को नहीं करनी चाहिए ये गलतिया वर्ना हो जायेगा जीवन बर्बाद….. आज के युवा पीढ़ी के लिए चाणक्य की चाणक्य नीति में मार्गदर्शन से जुड़ी भी कई बातों का विस्तार प्राप्त होता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार, युवावस्था जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव होता है. यह जीवन का एक ऐसा समय होता है जब मनुष्य की ताकत, हिम्मत और जुनून दुगुना होता है. यही वो समय होता है जिसमें आप अपने जीवन को सफल और शानदार रूप दे सकते हो. और अपने जीवन में तरक्की कर सकते है.
आज कल के युवा नशे पानी अपना जीवन बर्बाद कर रहे है. इन नीतियों में आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी गलतियों को बताया है, जिनको युवा अवस्था में करने से व्यक्ति अपना पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है.आपको समय रहते ही इन तीन गलतियों को सुधार लेना चाहिए अन्यथा आप अपना पूरा भविष्य दांव पर लगा सकते हैं. तो आइए आज हम आप को बताते है की युवाओं को क्या नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़े: मूंगफली से ये लोग दूर रहे वर्ना हो सकता है भारी नुकसान, ज्यादा मूंगफली खाना पढ़ सकता है भारी……..
चाणक्य निति के अनुसार युवा पीढ़ी को नहीं करनी चाहिए ये गलतिया वर्ना हो जायेगा जीवन बर्बाद…..

आलस आप का पूरा जीवन कर देगा तहस-नहस
आलस एक ऐसी आदत है, जो हर किसी के लिए हानिकारक है. लेकिन युवा अवस्था में किया गया आलस्य आपके लिए सदा दुखदाई ही रहेगा. आलस्य में अपना कीमती समय बर्बाद करने वाले अपना जीवन में बड़ी समस्यायों को जन्म देते हैं.
नशा जीवन के साथ कर देगा सब खत्म
नशे में कई परिवार बर्बाद हुए है. नशा एक बेहद बुरी लत है. जो मनुष्य जाति के लिए ही एक अभिशाप है. जो लोग नशा करते है, ऐसे लोग अपने साथ ही अपने साथ के लोगों पर भी बुरा प्रभाव डालते हैं. नशे से जितना दूर रहे उतना अच्छा है.

चाणक्य निति के अनुसार युवा पीढ़ी को नहीं करनी चाहिए ये गलतिया वर्ना हो जायेगा जीवन बर्बाद…..
यह भी पढ़े: बेसन के पकोड़े की मजेदार और चटपटी सब्जी बनेगी अब मिनटों में, जाने बनाने का आसान तरीका……
गलत संगत करेगी जीवन बर्बाद
हमेशा आप को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की गलत संगत में नहीं रहे. युवाओं को हमेशा अपनी संगत को अच्छा चुनना चाहिए. ये बात हमें बचपन से ही सिखाई जाती है. क्योंकि गलत लोगों का साथ आपको कहीं ना कहीं गलत बना देगा. अच्छी संगत में रहने से आप हमेशा अपने जीवन में तरक्की ही करेंगे. और बुरी संगत इससे आप का पूरा जीवन बर्बाद हो जाता है.