HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में हुआ बदलाव! जानें क्या होगा महंगा और क्या होगा फ्री?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में हुआ बदलाव! जानें क्या होगा महंगा और क्या होगा फ्री?

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में हुआ बदलाव! जानें क्या होगा महंगा और क्या होगा फ्री?, देश का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक HDFC बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है. ये नए नियम 1 अगस्त 2024 से लागू हो गए हैं. क्रेडिट कार्ड में चार्ज के नियमों को रिवाइज किया गया है. यहां हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं कि HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में क्या-क्या बदलाव किए गए हैं.

किराए का भुगतान (Rent transaction)

अगर आप CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge जैसी सर्विस का इस्तेमाल करके किराए का भुगतान करते हैं तो आपको ट्रांजेक्शन राशि पर 1% चार्ज देना होगा. हालांकि, यह चार्ज अधिकतम ₹3000 प्रति ट्रांजेक्शन ही होगा.

ये भी पढ़े- वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD (Fixed Deposit) है बेहतरीन विकल्प! जाने वजह?

ईंधन का भुगतान (Fuel transaction)

अगर आप ₹15,000 से कम का भुगतान करते हैं तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. लेकिन, ₹15,000 से ज्यादा का भुगतान करने पर पूरी राशि पर 1% चार्ज लगेगा. यह चार्ज भी अधिकतम ₹3000 प्रति ट्रांजेक्शन ही होगा.

बिल भुगतान (Utility transactions)

अगर आप ₹50,000 से कम का बिल भरते हैं तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. लेकिन, ₹50,000 से ज्यादा का भुगतान करने पर पूरी राशि पर 1% चार्ज लगेगा. यह चार्ज भी अधिकतम ₹3000 प्रति ट्रांजेक्शन ही होगा. ध्यान दें कि इंश्योरेंस पेमेंट पर यह चार्ज नहीं लगेगा.

शिक्षा शुल्क भुगतान (Educational transactions)

अगर आप सीधे कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनके पीओएस मशीन के जरिए पेमेंट करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन, अगर आप CRED, Cheq, MobiKwik जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको ट्रांजेक्शन राशि पर 1% चार्ज देना होगा. यह चार्ज भी अधिकतम ₹3000 प्रति ट्रांजेक्शन ही होगा. विदेश में शिक्षा संबंधी पेमेंट पर यह चार्ज नहीं लगेगा.

ये भी पढ़े- Jio New Recharge Plans: Jio यूज़र्स के लिए बड़ा झटका! कंपनी ने बढ़ाई रिचार्ज प्लान्स की कीमते

अंतरराष्ट्रीय लेनदेन (International/Cross Currency Transactions)

अगर आप अंतरराष्ट्रीय लेनदेन या किसी विदेशी मुद्रा में पेमेंट करते हैं तो आपको 3.5% का मार्कअप चार्ज देना होगा.

देर से भुगतान शुल्क (Late Payment Charges)

अगर आपका पेमेंट लेट होता है तो देर से भुगतान शुल्क तय करने का तरीका बदल गया है. अब यह शुल्क बकाया राशि के आधार पर ₹100 से ₹1300 के बीच हो सकता है.

ईएमआई प्रोसेसिंग शुल्क (EMI Processing Charges)

अगर आप किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन स्टोर पर आसान ईएमआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ₹299 तक का ईएमआई प्रोसेसिंग शुल्क देना होगा.

एचडीएफसी बैंक ने बताया है कि ऊपर बताए गए सभी शुल्कों पर सरकारी नियमों के अनुसार जीएसटी लगेगा.

अन्य बदलाव (Other Changes)

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक 1 अगस्त 2024 से अपने टाटा न्यू इनफिनिटी और टाटा न्यू प्लस क्रेडिट कार्ड्स में भी बदलाव लागू करेगा. 1 अगस्त 2024 से टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को टाटा न्यू यूपीआई आईडी इस्तेमाल करके पात्र यूपीआई ट्रांजेक्शन पर 1.5% न्यू कॉइन मिलेंगे.