चंदू चायवाले की बीवी देती है बॉलीवुड हसीनाओ को जमकर टक्कर, कपिल शर्मा (Kapil Shrama) के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil sharma Show) में चाय बेचकर सबको हंसाने वाले चंदू को तो आप अच्छे से जानते ही हैं. वो चाय बेचकर कैसे अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने और गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन आज बात हम चंदू चाय वाले की नहीं बल्कि चंदू चाय वाले की बीवी की करेंगे. क्या आप जानते हैं रियल जिंदगी में चंदू चाय वाला के नाम से मशहूर चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) कितने लकी हैं।
उन्हें जिंदगी में जहां अच्छे दोस्त का साथ मिला तो वहीं जीवनसाथी भी खूब खूबसूरत मिली. जी हां उनकी पत्नी खूबसूरती में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस चंदन प्रभाकर की फोटो कम बल्कि उनकी फैमिली की फोटो देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
चंदू चायवाले की पत्नी बला की खूबसूरत
बता दें कि कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में चंदू चाय वाले का रोल प्ले करने वाले चंदू प्रभाकर की वाइफ नाम नंदिनी खन्ना हैं, नंदिनी बहुत ही खूबसूरत हैं। शो में भले ही चंदू अपनी गर्लफ्रेंड को तलाशते नजर आते हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनकी शादी हो गई है और उनकी पत्नी बहुत ही खूबसूरत हैं। इसके अलावा वह रियल लाइफ में अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश भी हैं।

यह भी पढ़े:- Katrina Kaif Pregnancy: इन 5 तस्वीरों ने दी कटरीना की प्रेगनेंसी की खबरों को तेज हवा, देखिये यहाँ
कपिल शर्मा शो के चंदू की पत्नी की तस्वीर हुई वायरल

बीते दिनों चन्दन की वाइफ नंदिनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बता दें कि चंदू की वाइफ को पहली बार कपिल शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में देखा गया था। चंदू अपनी पत्नी नंदिनी और बेटी के साथ टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़े:- Robot फिल्म के चिट्टी की तरह Nita Ambani ने खरीदा रोबोट, अधूरी चाहतो को पूरा कर नीता अम्बानी को करता खुश
2015 में हुई थी चन्दन प्रभाकर की शादी

बता दें कि चंदन प्रभाकर ने 27 अप्रैल 2015 को नंदिनी खन्ना से शादी की थी। उनकी वाइफ ने 2017 में एक बच्ची को जन्म दिया जिसका नाम अद्विका रखा गया। चंदन अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। वहीं जो भी चंदन की वाइफ की तस्वीर देखता उनकी तारीफ करता है। क्योंकि उनकी वाइफ किसी भी बॉलीवुड हसीना से कम नहीं दिखती हैं।
जानिए एक एपिसोड का चार्ज
द कपिल शर्मा शो में चंदन प्रभाकर लंबे समय से दिखाई दे रहे हैं। खबरों की माने तो चंदन प्रभाकर इस शो के एक एपिसोड के लिए लगभग सात लाख रुपये चार्ज करते हैं।