Chanakya Niti: डींग मारने वाले लालची मित्रों से चाणक्य निति के अनुसार बनाए रखें दूरी, जानिए क्यों

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Chanakya Niti: चाणक्य नीति एक ऐसी पुस्तक है, जिसमें जीवन के हर पहलू को बारीकी से बताया गया है. मित्रता भी जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है और चाणक्य ने इस पर भी गौर फरमाया है. आज हम चाणक्य नीति के अनुसार आपको उन तीन तरह के मित्रों के बारे में बताएंगे जिनसे दूरी बनाए रखना ही आपके लिए बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य के अनुसार सफलता के लिए कभी दुसरो से न कहे यह बाते, जानिए

1. कुसंस्कारों को बढ़ावा देने वाले मित्र

चाणक्य नीति के अनुसार ऐसे मित्रों से दूर रहना ही चाहिए जो आपको बुरे कामों के लिए उकसाते हों. ये मित्र कभी भी आपकी भलाई या तरक्की के बारे में नहीं सोचते. अगर आप ऐसे लोगों की संगति में रहेंगे तो खुद ही बुरे रास्ते पर चल पड़ेंगे.

2. डींग मारने वाले मित्र

जो मित्र हमेशा अपने धन, दौलत, रूप या बुद्धि का दिखावा करते रहते हैं, उनसे भी दूरी बनाए रखें. ऐसे लोग अक्सर आपकी तुलना खुद से करते हैं और आपको कमतर आंकते हैं. चाणक्य नीति कहती है कि ऐसे लोगों को सिर्फ अपनी तारीफ सुनने का शौक होता है और वे दोस्ती को भावनाओं से नहीं स्वार्थ से निभाते हैं.

3. लालची मित्र

चाणक्य नीति के अनुसार लालची लोगों से कभी भी दोस्ती नहीं करनी चाहिए. ऐसे लोग अपने स्वार्थ के लिए आपका भी नुकसान कर सकते हैं. लालच एक ऐसी बुराई है जो मित्रता को खोखला कर देती है.

इसलिए जरूरी है कि आप अपनी संगति पर ध्यान दें और उन लोगों से ही दोस्ती करें जो आपका सम्मान करते हैं, आपकी तरक्की चाहते हैं और हर परिस्थिति में आपका साथ देते हैं.