Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार कैसा होना चाहिए एक आदर्श जीवनसाथी, जानिए

By charpesuraj5@gmail.com

Published on:

Follow Us

Chanakya Niti: कहते हैं कि एक सच्चा जीवनसाथी किसी वरदान से कम नहीं होता. ज़िंदगी कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, अगर जीवनसाथी सच्चा और साथ देने वाला हो, तो खासकर महिलाओं का जीवन काफी अच्छा चलता है. आपने अक्सर देखा होगा कि महिलाएं थोड़ी ज्यादा बात करती हैं. ऐसे में वो हमेशा यही चाहती हैं कि उनका साथी उन्हें शांति से सुने. लड़कियां हर बात किसी को नहीं बतातीं, लेकिन जिससे उन्हें दिल खोलकर बात करना अच्छा लगता है, उससे वो सब कुछ शेयर कर लेती हैं. लड़कियां चाहती हैं कि उनका साथी उनकी बातों को छाया की तरह सुने. महिलाओं को ऐसे पुरुष पसंद आते हैं जो उन्हें सुनते हैं.

यह भी पढ़े- Swapna Shastra: सपने में दिखें ये चीजें तो हो जाएं सावधान, स्वप्न शास्त्र के अनुसार जानिए

आदर्श जीवनसाथी: कर्म ही बताते हैं असलियत

भारत के महान अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में इस बारे में कई बातों का ज़िक्र किया है कि लड़की या महिला को कैसा जीवनसाथी मिलना चाहिए. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व उसके कार्यों और व्यवहार से जाना जा सकता है. हर लड़की का सपना होता है कि उसका होने वाला जीवनसाथी न सिर्फ दिखने में अच्छा हो, बल्कि उसकी आदतें भी दिल जीतने वाली हों. वो उन्हें सच्चा प्यार करे.

कैसा हो वो आदर्श जीवनसाथी?

आपको बता दें कि चाणक्य नीति में ऐसी कई बातों का ज़िक्र किया गया है जिन्हें देखकर एक महिला किसी पुरुष की तरफ आकर्षित होती है. ये आदतें पुरुषों की महिलाएं चाहे भरी महफिल में हों या किसी शांत जगह में, हर जगह नोटिस करती हैं. ये आदतें उन्हें पुरुषों की दीवाना बना सकती हैं. आइए जानते हैं कि लड़कियों/महिलाओं को एक अच्छे पुरुष या एक अच्छे जीवनसाथी में क्या चीजें आकर्षित करती हैं, इस बारे में आचार्य चाणक्य क्या कहते हैं-

ईमानदार पुरुष खींचते हैं लड़कियों को अपनी ओर

भारत के महान राजनीतिज्ञ, कूटनीतिज्ञ और अर्थशास्त्री ने अपनी नीति में पुरुषों के लिए बताया है कि ईमानदार इंसान की तरफ लड़कियां आकर्षित होती हैं. सच्चे दिल वाले पुरुष महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं. महिलाओं और लड़कियों का मानना है कि ईमानदार पुरुष कभी अपने साथी को धोखा नहीं देते. ऐसी भीड़ में अगर लड़कियों को ऐसे पुरुष दिखते हैं तो उनका मन उन्हें प्रपोज़ करने का हो जाता है.

दूसरों के प्रति व्यवहार

अक्सर देखा जाता है कि कुछ पुरुष अपने से नीचे वाले लोगों से रूखेपन से बात करते हैं. वहीं कुछ पुरुष होते हैं जो हमेशा दूसरों की मदद करते हैं और अपनी मीठी वाणी से सबका दिल जीत लेते हैं. पुरुषों की ये शालीनता लड़कियों/महिलाओं को जल्दी इंप्रेस करती है. दूसरों के प्रति अच्छा व्यवहार रखने वाले पुरुष लड़कियों को अपनी ओर खींचते हैं.