सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े वीडियो खूब शेयर होते रहते है परन्तु आज हम आप को बताने जा रहे है सबसे अलग जिसमे चलती बाइक संग दौड़ लगाने लगा लड़का

0
124
viral

सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े वीडियो खूब शेयर होते रहते है परन्तु आज हम आप को बताने जा रहे है सबसे अलग जिसमे चलती बाइक संग दौड़ लगाने लगा लड़का सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. कभी कोई बाइक से स्टंट करता नजर आता है तो कोई कार से ही स्टंट शुरू कर देता है. इतना ही नहीं कुछ लोग तो एक बिल्डिंग से छलांग लगाकर दूसरी बिल्डिंग तक भी पहुंच जाते हैं. अभी सोशल मीडिया पर स्टंट से ही जुड़ा एक वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक लड़का बाइक चलाकर सड़क पर खिलवाड़ करता नजर आ रहा है. कभी वो बाइक पर चढ़ जाता है तो कभी उतरकर बाइक के साथ दौड़ लगाने लगता है.

बाइक के साथ स्टंट stunt with bike

image 169

यह भी पढ़े : पाकिस्तान से बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसा खतरनाक तेंदुआ, सीसीटीवी में कैद हुआ नजारा, एक यूजर ने कहा- ‘चेक कर लो भाई, कहीं…

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़का बाइक लेकर सड़क पर आ जाता है. पहले वो घड़ी सेट करता है और फिर कलाबाजियां दिखाना शुरू कर देता है. आप उसके स्टंट को देख होश खो बैठेंगे. कभी वो चलती बाइक के साथ दौड़ लगा रहा है तो कभी हाथ छोड़कर उसे चला रहा है. कभी बाइक पर ही खड़ा हो जा रहा है. ऐसा लगता है मानो लड़के ने पूरी तरह से बाइक को अपने वश में कर रखा है.

यहां देखें स्टंट का वीडियो Watch the stunt video here

सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े वीडियो खूब शेयर होते रहते है परन्तु आज हम आप को बताने जा रहे है सबसे अलग जिसमे चलती बाइक संग दौड़ लगाने लगा लड़का

यह भी पढ़े : पापा की परी गलती से चला बैठी स्कूटी, समझ बैठी थी हेलीकॉटर परन्तु उड़ा ही नहीं, देखिये ये खतरनाक स्कूटी वायरल वीडियो, अपनी हंसी…

सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े वीडियो खूब शेयर होते रहते है परन्तु आज हम आप को बताने जा रहे है सबसे अलग जिसमे चलती बाइक संग दौड़ लगाने लगा लड़का मालूम होता है जैसे बाइक उसका कहना मान रही हो. वो जैसे चाहता है उसे मोड़ देता है. खैर जो भी हो लेकिन इस तरह का स्टंट किसी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इस वीडियो को sachinkushwaha917077 नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं.