चड़चड़ाती गर्मी से बचना है और कार को रखना है ठंडा तो, जान ले ये खास नुस्खा…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

चड़चड़ाती गर्मी से बचना है और कार को रखना है ठंडा तो, जान ले ये खास नुस्खा…गर्मी का सितम जारी है और तेज़ धूप ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. गाड़ी अगर घर के बाहर खड़ी हो जाए तो वो भी किसी भट्टी की तरह तपने लगती है. ऐसे में जो लोग गाड़ी में बैठते ही AC चालू कर देते हैं वो भी परेशान हैं, क्योंकि गाड़ी को ठंडी होने में 10-15 मिनट का वक्त लग ही जाता है. हम इस समस्या को लेकर एक खबर पहले ही प्रकाशित कर चुके हैं कि आप अपनी गाड़ी को कैसे जल्दी ठंडा कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो गाड़ी को ज्यादा गर्म होने से बचाती है. ये धूप में खड़ी गाड़ी को तंदूर की तरह तपने से भी रोकती है.

यह भी पढ़े : – लोहे जैसे मजबूती से Creta के चिथड़े उड़ा देंगी New Tata Sumo, देखे धाकड़ इंजन और लग्जरी फीचर्स…

खास बात ये है कि इस डिवाइस की कीमत भी ज्यादा नहीं है. मात्र 500 रुपये से भी कम में आपका काम हो जाएगा. आप उस डिवाइस को किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से खरीद सकते हैं. अब ये भी बताते हैं कि वो डिवाइस क्या है? इसे कहते हैं कार विंडो कूल एयर वेंट. अब सवाल उठता है कि इसे इस्तेमाल कैसे करना है? वो भी आपको बताते हैं.

यह भी पढ़े : – Creta का खेल ख़त्म कर देगी Honda की धासु SUV, दनदनाते फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ देखिए कीमत

पार्क की हुई गाड़ी को ठंडा रखेगी

आपको बता दें कि गाड़ी को ठंडा रखने के लिए बनाई गई ये डिवाइस गाड़ी से एनर्जी नहीं लेती है. ये एक वेंटिलेशन फैन है, लेकिन बिजली सिर्फ उसी से लेती है, जो गाड़ी को गर्म करने का काम करती है. यानी कि सूरज से. ये डिवाइस सोलर एनर्जी से चलती है.

ये एक ऐसा फैन है, जिसका एक हिस्सा आपकी गाड़ी के अंदर रहता है और फैन वाला हिस्सा गाड़ी के बाहर रहता है. इसे चारों खिड़कियों पर लगाया जाता है और खिड़की को ऊपर कर दिया जाता है. गाड़ी को लॉक कर दिया जाता है और ये पंखे लगातार चलते रहते हैं. ये वेंट फैन गाड़ी के अंदर पैदा होने वाली गर्मी को गाड़ी के बाहर निकालते रहते हैं. ऐसे में गाड़ी उतनी गर्म नहीं होती जितनी बिना इनको लगाए होती.

ये एग्जॉस्ट फैन क्या काम करती है?

  • ये सोलर से चलने वाली वेंट फैन गाड़ी के अंदरूनी हिस्से को ठंडा रखती है.
  • गाड़ी के अंदर की हवा को साफ रखती है.
  • अगर गाड़ी के अंदर कोई गंध है तो उसे बाहर निकालती है.
  • ये सोलर से चलती है तो पैसे की बचत होती है, क्योंकि इसमें कोई बैटरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती.