Saturday, June 3, 2023
Homeदेशी जुगाड़साइकिल में इतनी सुविधा देख लोग कार खरीदना छोड़ देंगे, कड़ी धूप...

साइकिल में इतनी सुविधा देख लोग कार खरीदना छोड़ देंगे, कड़ी धूप हो या बारिश हर चीज़ से मिलेगा छुटकारा, साइकिल का ये देशी जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है

 साइकिल में इतनी सुविधा देख लोग कार खरीदना छोड़ देंगे, कड़ी धूप हो या बारिश हर चीज़ से मिलेगा छुटकारा, साइकिल का ये देशी जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है जिन लोगों के पास आइडियाज होते हैं, वे कबाड़ से भी कमाल की चीजें बना लेते हैं। यही नहीं कई बार तो व्यक्ति अपनी सुविधा के लिए तगड़ा दिमाग भिड़ाता है और नामुमकिन लगने वाली चीज को भी मुमकिन कर दिखाते हैं। दो पहिया वाहनों की सवारी करने के दौरान धूप, बारिश से बचने का कोई तरीका नहीं होता है। ऐसे में जो चार पहिया वाहन खरीदने की हैसियत रखते हैं, उनके लिए तो दिक्कत की बात नहीं है। पर जब मजबूरी हो तो इंसान क्या करे? इस स्थिति में उसके पास दो ही तरीके होता हैं। पहला कि जो है उसी में काम चला तो और दूसरा कि जुगाड़ भिड़ाकर अपना इंतजाम कर लो।

यह भी पढ़े : इंटिमेट सीन की भरमार है इस वेब सीरिज में, भतीजे और चाची का रोमांच देख आप भी हो जाओगे पानी पानी

साइकिल में इतनी सुविधा! So much convenience in a bicycle!

साइकिल में इतनी सुविधा!

साइकिल में इतनी सुविधा देख लोग कार खरीदना छोड़ देंगे, कड़ी धूप हो या बारिश हर चीज़ से मिलेगा छुटकारा, साइकिल का ये देशी जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है

एक चचा ने दूसरा वाला तरीका अपनाया। उनका आइडिया इतना मस्त निकला कि सोशल मीडिया की जनती भी उनकी मुरीद हो गई। चचा ने अपनी साइकिल की सवारी को आरामदायक बनाने के लिए देसी जुगाड़ लगाया। उन्होंने लड़की और पन्नी से साइकिल को चारो तरफ से घेर दिया। वो भी इतनी मजबूती से कि लकड़ियों पर कुछ सामान आसानी से रखा जा सके। साथ ही कड़ी धूप या बारिश में भी साइकिल पर आराम में बैठकर सफर किया जा सके। अंकल का जुगाड़ू साइकिल देख लोग हैरान रह गए हैं।

ये तो मॉडर्न कार बना दें! Make this a modern car!

ये तो मॉडर्न कार बना दें!

साइकिल में इतनी सुविधा देख लोग कार खरीदना छोड़ देंगे, कड़ी धूप हो या बारिश हर चीज़ से मिलेगा छुटकारा, साइकिल का ये देशी जुगाड़ खूब वायरल हो रहा है

इस वायरल क्लिप को इंस्टाग्राम पर (@technology_world_09) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 29 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग व्यक्ति साइकिल लेकर कहीं जा रहा है। लेकिन ये क्या… ये साइकिल तो अलग है। इसे जुगाड़ से नया शक्ल दिया गया है। चचा ने इसमें चारों तरफ से लकड़ी और ऊपर से पन्नी लगाकर कवर किया है, जिससे वो धूप-बारिश से बच सकें। साथ ही उनके छोटे-बड़े सामने भी फिट हो जाएं। यूजर्स को चचा की साइकिल पसंद आई है। वो कमेंट के जरिए वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। इसके अलावा वीडियो बनाने वाले शख्स की हंसी सुनकर भड़क भी रहे हैं। एक ने लिखा- ये तो मॉडर्न कार बनाने के बेहद करीब हैं। दूसरे ने कहा- इसमें हंसने वाली क्या बात है? वहीं, तीसरे ने कमेंट किया- साइकिल स्पीड ब्रेकर क्रॉस करेगी तब क्या होगा?

यह भी पढ़े : टाटा लांच करने जा रही है नई कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon Facelift Model 2023, आते ही अपने किलर लुक और डिजाइन के साथ बनेगी…

देखिए वायरल वीडियो- Watch viral video-

RELATED ARTICLES