Saturday, May 27, 2023
Homeजरा हटकेकैराकल बिल्ली के कानों का करतब देख हैरान हो गए लोग देखें...

कैराकल बिल्ली के कानों का करतब देख हैरान हो गए लोग देखें Video

कैराकल बिल्ली के कानों का करतब देख हैरान हो गए लोग देखें Video हमारे पास एक ऐसा वीडियो है जो आपका दिल जरूर जीत लेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक बिल्ली के कानों का करतब देख लोग हैरान नजर आ रहे है। दरअसल जंगल की हैरतअंगेज दुनिया में आपको कई अजीबोगरीब नजारे देखने को मिलते हैं। ऐसे में एक नजारा सामने आया है। दरअसल एक जंगली बिल्ली कैराकल (Caracal) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके कान देख आप हैरान रह जाएंगे। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

आम बिल्लियों से अलग है इसके कान

वीडियो को ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया था। इसे अबतक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो देखकर आपको भी बहुत मजा आएगा। वायरल हो रहे वीडियो में आप इस जगंली बिल्ली कैराकल का करतब देख सकते हैं। इस बिल्ली के कान देख आप दंग रह जाएंगे। कैराकल बिल्ली आम बिल्लियों से अलग इसके कान के ऊपर काले रंग के बाल उगे हुए हैं। ये जंगली बिल्ली अपने कान को ऐसे फ्लिप (Flip ) करती हैं, यानी ऐसे घूमाती जिसे देख ऐसा लगता है, जैसे वह अपने कानों से ब्रेक डांस (Break Dance) कर रही हो ये बिल्ली और उसके कान दोनों ही कमाल के हैं।

कैराकल बिल्ली के कानों का करतब देख हैरान हो गए लोग देखें Video

यह भी पढ़े :- Cobra Fight Video : कोबरा और नेवले की खूनी लड़ाई का वीडियो वायरल , देखे मौत की जंग में कौन जीता-कौन हारा

जानिए क्या खासियत है कैराकल बिल्ली की

कैराकल बिल्ली के सबसे खास बात होते हैं उनके कान गुच्छेदार काले, लम्बे कान उनकी पहचान है। इसकी पूंछ छोटी और पैर लंबे होते है। इन बिल्लियों के कान की इस बिल्ली के नाम की उत्पत्ति की व्याख्या भी करते हैं। ‘काले कान’ होने से ही इन बिल्लियों का नाम कैराकल पड़ा। साथ ही आपको बता दे कि कैराकल बिल्ली मांसल होती है। बता दे सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स इस बिल्ली के कानों को देख हैरानी जता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसे बेहद प्यारी और खूबसूरत बता रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments