Creta, Nexon को धूल चटाने आ रही है ये दमदार SUV, कीमत में कम, माइलेज और डिजाइन भी जबरदस्त

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

Best Mileage SUV 2023: आज के समय में ज्यादातर लोग अच्छे माइलेज वाले SUV Car को खरदीना काफी पसंद करते है, लेकिन SUV सेगमेंट के कार की कीमत ज्यादा होने के कारण खरीद नहीं पाते है। लेकिन आज हम एक ऐसे दमदार SUV कार की बात करेंगे जिसकी कीमत कम है, साथी उस कार में हमें कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते है। 

SUV कार की बात की जाएं तो ये काफी सुरक्षित है, साथ ही एसयूवी सेगमेंट के कार में हमें काफी दमदार Performance भी देखने को मिल जाते है। अधिक सुबिधाई के कारण भारत में एसयूवी सेगमेंट के कार को काफी पसंद भी की जाती है। परंतु एसयूवी सेगमेंट के कार की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन हम आपको एक ऐसी एसयूवी कार के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत कम है, और वह Creata, Nexon को टक्कर भी दे सकती है। 

Creta, Nexon को धूल चटाने आ रही है ये दमदार SUV

हम जिस कम कीमत वाले दमदार एसयूवी कार की बात कर रहे है, वह कार Maruti Suzuki Brezza है। Maruti Suzuki के कार को भी भारत में कई लोग खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते है। Brezza के नए मॉडल की बात करें तो लगभग हर कोई Maruti Suzuki Brezza को काफी पसंद कर रहे है। 

Maruti Brezza Front Three Fourth Driving 2 1

Brezza के नए मॉडल में हमें काफी दमदार इंजन और माइलेज देखने को मिलते है। साथ ही इस SUV कार के डिजाइन की बात करें तो इस कार की डिजाइन भी काफी अच्छी है। इस कार में हमें काफी अच्छा पिकअप भी देखने को मिलता है। तो चलिए इस दमदार SUV कार के इंजन और फीचर्स के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े – Pulsar की लंका लगाने आयी TVS की स्पोर्टी बाइक, खतरनाक लुक लोगो के दिलो पर करेगी राज

Maruti Suzuki Brezza की दमदार इंजन 

Maruti Suzuki Brezza में हमें दमदार इंजन देखने ।को मिल जाते है, यदि मारुति सुजुकी ब्रेजा के दमदार इंजन की बात करें तो इस कार में हमें 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन देखने को मिलती है, जो आसानी 101.65 बीएचपी की पावर जेनरेट कर सकती है। 

यदि इस कार के माइलेज की बात करें तो इस कार में हमें प्रति लीटर 20 किलो मीटर तक की माइलेज देखने को मिलती है। हमें इस कार में CNG वेरिएंट भी देखने को मिलती है, जो प्रति किलो 30 Km तक की रेंज देती है। 

Maruti Suzuki Brezza की फीचर्स 

ब्रेजा में मारुति सुजुकी कंपनी के तरफ से सेफ्टी के लिए 2 एयर बैग, ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360° कैमरा, चाइल्ड लॉक जैसी सुविधाएं दी गई है। 

इस कार की सेफ्टी रेटिंग 4 है, और इसी के साथ इस कार में हमें 10″ की इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिल जाते है।

यह भी पढ़े – Punch का धिंगाना मचा देंगा Swift का खतरनाक लुक, 35 kmpl माइलेज के साथ दनदनाते फीचर्स, दमदार इंजन से मचाएंगी तहलका 

Maruti Suzuki Brezza की कीमत

ब्रेज्जा के इस दमदार एसयूवी के कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपए है, और वहीं यदि इस Maruti Suzuki Brezza कार के टॉप वेरिएंट मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 14.14 लाख है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)