Top Needed Car Accessories: कार की सेफ्टी के जरूर होना आप के पास ये किट नहीं तो पड़ सकते हो मुसीबत में आप की कार में ट्रेवल कर रहे हो तो आप की सेफ्टी के लिए ये चीजे जरूर होना चाहिए आप कभी मुसीबत में पद गए तो इन चीजों की जरूर याद आएगी चलिए जानते है
कार की सेफ्टी के जरूर होना आप के पास ये किट नहीं तो पड़ सकते हो मुसीबत में
पंचर में किट
आप की कार कही अनजाने रास्ते में पंचर हो जाये तो यह पंचर किट आपके बहुत काम आने वाली है इस किट का उपयोग पंचर को ठीक करने में किया जाता है
यह भी पढ़े:- Desi Jugaad: देसी जुगाड़ से महज कुछ सेकेंड में होगी गेंहू की सफाई
कार में स्टेपनी
कार में सफर करते समय आपकी कार पंचर हो जाये तो यह स्टेपनी आप की कार को ऊपर उठाने में मदद करता है जिससे स्टेपनी कहते है
एयर इन्फ्लेटर टायर
एयर इन्फ्लेटर टायर सिगरेट लाइटर सॉकेट टायर 2000 रूपये में मिल जाते है इन्फ्लेटर से आप अपनी कार में आराम से हवा भर सकते है
जम्प स्टार्ट केबल
जम्प स्टार्ट केबल आप के कार की अचानक ख़राब हो जाये या चार्ज ख़त्म हो जाये जब जम्प स्टार्ट केबल काम आता है इससे आप दूसरी बैटरी की डिस्चार्ज बैटरी को चार्ज कर सकते हो
फायर एक्सटिंगुइशर
फायर एक्सटिंगुइशर का उपयोग अचानक से कार में कभी आग जैसी दुर्घटना हो जाये तो फायर एक्सटिंगुइशर आग बुझने में मदद करता है जिससे आग अशनि से बुझ जाती है
यह भी पढ़े:- बहुत ही कम बिजली के खर्च में ले सकते है गीजर के मजे अपनाये ये ट्रिक
कार में टूल किट
टूल किट का इस्तमाल कार के नट बोल्ट को कसने या ठीक करने में किया जाता हर कार में कंपनी की तरफ से टूल किट मिलता है