Saturday, September 23, 2023
Homeखेती समाचारCactus Farming: नागफनी का पौधा ऐसे करेंगे तैयार तो होगी अच्छी कमाई, इस...

Cactus Farming: नागफनी का पौधा ऐसे करेंगे तैयार तो होगी अच्छी कमाई, इस फसल की खेती से चमक उठेगी किसानो की किस्मत

Cactus Farming: नागफनी का पौधा ऐसे करेंगे तैयार तो होगी अच्छी कमाई, इस फसल की खेती से चमक उठेगी किसानो की किस्मत। आप सभी तो जानते ही है की देश के कुछ राज्यों या क्षेत्रों में पानी की कमी के कारन वहां के किसान खेती के अधिक लाभ नहीं कमा पाते है। ऐसे में राजस्थान जैसे राज्य के किसान गर्मी के दिनों में खेती नहीं कर पाते है,ऐसे में आज हम उनके लिए एक ऐसे फसल के बारे में बताने जा रहे है। जो कम पानी में भी बेहतर उतपादन देती है। यह के किसानो के लिए नागफनी की खेती वरदान साबित हो सकती है। ये फसल बहुत लाभकारी हैसाथ ही इससे बेहतर मुनाफा भी कमाया जा सकता है। इस फसल की खेती से चमक उठेगी किसानो की किस्मत।

Cactus Farming: नागफनी का पौधा ऐसे करेंगे तैयार तो होगी अच्छी कमाई, इस फसल की खेती से चमक उठेगी किसानो की किस्मत

यह भी पढ़े:- रातो की गर्मी बढ़ा देगी ये हॉट सीन से भरी ये Bold Web Series, हॉट और बोल्ड सीन इतने की मर्यादा हो गई शर्मशार

नागफनी की खेती से किसानो को होगा लाखो का मुनाफा

image 408

अपुंशिया फिकस-इंडिका जिसे कैक्टस पीयर और इंडियन फिग यानी नागफनी कहा जाता है, ये सबसे लोकप्रिय वेरायटी में से एक है। ये फसल बिना पानी के भी बेहतर उत्पादन देती है। साथ ही इससे किसानो को लाखो का मुनाफा भी हो सकता है। दवाइयों में अधिक उपयोग होने के कारण इस फसल की बाजार में मांग काफी बढ़ गयी है। ऐसे में किसान इसकी खेती कर बेहतर मुनाफा कमा सकते है।

यह भी पढ़े:- सिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon, शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के आगे Brezza भी फेल

नागफनी का उपयोग

image 409

आपको जानकारी के लिए बता दे की विदेशी देशो में कैक्टस का उपयोग जैव ईंधन के निर्माण में तो कही तेल बनाने के लिए किया जा रहा है.साथ ही पडोसी देश चीन प्राकृतिक रंगों के लिए कैक्टस की खेती करता है, लेकिन अब भारत के किसान भी इसका उत्पादन दवा बनाने और पशु चारे के हरे चारे के रूप में कर रहे है। बता दे की इसकी कांटारहित प्रजातियों की व्यावसायिक खेती की जा सकती है।

इन चीजों को बनाने में किया जाता है इसका उपयोग

image 407

आपको बता दे की राजस्थान सहित आसपास के इलाके में गर्मियों के दिनों में पशुओं के लिए हरे चारे का बेहतरीन विकल्प है. साथ ही इसका उपयोग कई अन्य चीजों को बनाने में भी किया जाता है। जैसे- जूस, मुरब्बा, कैंडी, चमड़ा बनाने, दवाईयां, ईंधन, तेल, शैंपू, साबुन और लोशन आदि बनने लगते है। अब तो कैक्टस से चमड़ा भी बनने लगा है और इसे पर्यावरण के लिए सुरक्षित माना जा रहा है। कैक्टस की इसी विशेषता के कारण इसके दाम आसमान पर है। बता दे की कैक्टस का उपयोग कई महंगी दवाइयों को बनाने में भी किया जाता है।

Cactus Farming: नागफनी का पौधा ऐसे करेंगे तैयार तो होगी अच्छी कमाई, इस फसल की खेती से चमक उठेगी किसानो की किस्मत

कैसे करे नागफनी की खेती

image 406

आपको जानकारी के लिए बता दी की बंजर पड़ी या फिर कम उपजाऊ भूमि में आप नागफनी की खेती बरसात के मौसम में जून-जुलाई से नवंबर किसी भी महीने में कर सकते है। बता दे की इसकी बुवाई क्लेडोड के द्वारा की जाती है। क्लेडोड को तने से तोड़कर एक मीटर की दूरी पर मेंड़ के किनारे 10.15 सेमी. का गढढा खोदकर जमीन में सीधे गाड़ दें। इस दौरान अगर नमी कम है तो सिंचाई करें, वरना इसकी ज़रूरत नहीं होती। आपको बता दे की लवणीय मिट्टी में भी यह आसानी से उग जाता है। ये पेड़ बड़े होने पर आसानी से काट लिए जाते है साथ ही इसको काट कर दूसरे जगह इसकी बुवाई भी की जा सकती है।

RELATED ARTICLES