Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइलसिर्फ़ 1 लाख रुपए में ख़रीदे Maruti Alto K10, ऐसा ऑफर कभी...

सिर्फ़ 1 लाख रुपए में ख़रीदे Maruti Alto K10, ऐसा ऑफर कभी नहीं

Maruti Alto Finance Plan. दशकों से मारुती की कारें ग्राहको के दिलों पर राज कर रही है जिससे सबसे ज्यादा कारें मारुती सुजुकी के पास में है जिससे कंपनी सीएनजी सेगमेंट में ऱाजा है, हालांकि मौजूदा समय में कई कंपनी जैसा टाटा और हुडंई कार मेकर कंपनी भी इसे टक्कर दे रही है। जिससे कंपनी ग्राहकों अपने कार खरीदवाने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर संचालित किए जा रही है।

लगातार बढ़ी रही मंहगाई के बीच में पेट्रोल और डीजल के दाम भी बढ़ें है। ऐसे में सीएनजी कारों की खूब बिक्री होती है। लो बजट में बेस्ट सीएनजी कारों के विकल्प में मारुति सुजुकी ऑल्टो के10 पर मिल रहा धांसू फाइनेंस ऑफर लाए है, जिससे आप Alto K10 VXI S-CNG को महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट में घर ला सकते हैं।

दरअसल आप को बता दें कि मार्केट में मारुति सुजुकी ऑल्टो का कोई तोड़ नहीं है, जिससे कंपनी का ये खूब सेल होती है, इस कार के के10 वीएक्सआई एस-सीएनजी मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 5.96 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 6,56,706 रुपये है।

जैसा की पहले कीमत की जानकारी बता चुके हैं, आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर ऑल्टो के10 के इस सीएनजी वेरिएंट को फाइनैंस प्लान लेने पर आपको 5,56,706 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि 5 साल तक की और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आप अगले 60 महीनों तक के लिए 11,556 रुपये हर महीने किस्त के रूप में देना होगा। ऐसे में आप लो कीमत में कार को घर ला सकते हैं।

वही आपको बता दें कि इस 5 सीटर हैचबैक में 998 cc का इंजन लगा है, जो कि 55.92 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी का इसके माइलेज को लेकर दावा है कि ये गाड़ी 25 किलोमीटर का धांसू माइलेज प्रदान करती है।

RELATED ARTICLES