बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के इस बड़े सेक्टर में कदम रखते ही बाबा रामदेव की लगने वाली है वाट, करेंगे करोड़ो का निवेश भारत के जाने माने बिजनेस मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी में से एक हैं मुकेश अंबानी एफएमसीजी कारोबार में अपने ब्रांड इंडिपेंडेंस को लॉन्च करने जा रहे हैं इंडिपेंडेंस की लॉन्चिंग अभी तक केवल गुजरात में की गई है! दर्शन मुकेश अंबानी अपने ब्रांड इंडिपेंडेंस के माध्यम से रिलायंस स्टेपल प्रोसैस्ड फूड बेवरेज और दूसरी जरूरतों वाली चीजों बिजनेस शुरू करने वाले हैं!
इन कम्पनियो से होगा मुकाबला These companies will compete
यह भी पढ़े : बीमा कंपनी का 900 रूपये से भी ज्यादा का शेयर बिक रहा है 145 रूपये में, नए साल में बढ़ सकता है स्टॉक का…
इस ब्रांड के अनुसार सरसो का तेल, दालें, अनाज, चीनी, पैकेज्ड फूड और अन्य दैनिक जरूरत के उत्पाद बेचे जाएंगे मुकेश अंबानी ने कहा कि मुझे इस ब्रांड की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के इस बड़े सेक्टर में कदम रखते ही बाबा रामदेव की लगने वाली है वाट, करेंगे करोड़ो का निवेश यह भारत का और भारत के लोगों के लिए एक ब्रांड है! कंपनी की योजना के मुताबिक आने वाले महीनों में ये उत्पाद गुजरात के बाहर भी उपलब्ध होंगे ऐसे में अगर इस ब्रांड का विस्तार होता है तो इसका मुकाबला गौतम अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी विल्मर से होगा। इसके अलावा बाबा रामदेव की पतंजलि फूड्स के सामने एक नई चुनौती भी आएगी!
रिलायंस इंडस्ट्री के प्रोडक्ट की कीमत काफी हद तक कम रखी जाएगी The price of Reliance Industries’ products will be kept low to a great extent.
यह भी पढ़े : Stock Ideas नए साल 2023 में ये कुछ खास स्टॉक मजह थोड़े समय में दे सकते है तगड़ा रिटर्न
बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के इस बड़े सेक्टर में कदम रखते ही बाबा रामदेव की लगने वाली है वाट, करेंगे करोड़ो का निवेश आपको बता दें कि अगस्त में रिलायंस रिटेल ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही एफएमसीजी कारोबार में उतरेगी। रिलायंस रिटेल अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की सभी खुदरा कंपनियों की होल्डिंग कंपनी है! आपको बता दें कि आरआरबीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, इसका ब्रांड इंडिपेंडेंस केवल गुजरात में लॉन्च किया गया है गुजरात में किया गया लॉन्च पायलट टेस्टिंग के लिए है, इस प्लेटफॉर्म के जरिए बीसी जाने वाले प्रोडक्ट की कीमत काफी हद तक सस्ती रखी जाएगी.