Business Idea: कम निवेश में लाखों कमा कर दे सकता है ये बिजेनस आईडिया, देखे पूरी जानकारी

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business Idea: कम निवेश में लाखों कमा कर दे सकता है ये बिजेनस आईडिया, देखे पूरी जानकारी .आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करके कुछ कंपनियां करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा रही हैं. ये बिजनेस भारत के हर शहर में छोटे स्तर पर किया जा सकता है. इसके लिए सिर्फ एक एकड़ जमीन की जरूरत होती है. इसमें सिर्फ 20 हजार रुपये की लागत लगती है और एक साल में 10 लाख रुपये तक का मुनाफा कमाया जा सकता है.

यह भी पढ़े : – Business ideas: 10X10 फीट की खाली दुकान में शुरू करे ये दमदार बिजनेस होगी 50 हजार रुपये महीने की कमाई…

लॉन घास की बढ़ती मांग

पूरे भारत में लॉन घास की मांग तेजी से बढ़ रही है. 2022 में इसकी मार्केट वैल्यू 2000 करोड़ रुपये थी और अनुमान है कि 2024 में ये बढ़कर 2500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. इसकी खेती में लागत बहुत कम लगती है, जबकि मुनाफा काफी ज्यादा होता है. इसमें कीड़े नहीं लगते हैं, इसलिए पेस्टीसाइड्स की जरूरत नहीं होती है. इसकी अपनी खासियत है कि ज्यादा बारिश होने पर भी ये खराब नहीं होता और सबसे बड़ी बात ये है कि सरकार लॉन घास की खेती को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं भी चला रही है, जिनका फायदा आप उठा सकते हैं.

यह भी पढ़े : – Bike को छोड़ इस स्पोर्टी लुक इलेक्ट्रिक साइकिल के दीवाने हुए लोग, तगड़ी रेंज के साथ मिल रहे एडवांस फीचर्स

आप अपनी मिट्टी और जलवायु के हिसाब से लॉन घास की सही किस्म चुन सकते हैं. इसमें कई विकल्प मौजूद हैं.

भारत में लोकप्रिय लॉन घास की किस्में

दूब घास
कार्पेट ग्रास
ज़ोयसिया घास
बर्मुडा घास

कम जगह और कम समय में भी कर सकते हैं खेती

आपको अपने शहर के आसपास सिर्फ एक एकड़ जमीन की जरूरत होगी. खेती किसी भी तरह के खेत में की जा सकती है. शुरुआत में आप जमीन किराए पर भी ले सकते हैं. इसकी फसल साल में कम से कम दो बार कटाई की जा सकती है. कुछ किस्मों की तो साल में चार बार भी कटाई हो जाती है.

लॉन घास की खेती एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें ज्यादा समय की जरूरत नहीं होती है. छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ लॉन घास की खेती कर सकते हैं. अगर आपके पास एक एकड़ जमीन भी नहीं है, तो जितनी भी जमीन उपलब्ध हो, उसमें भी खेती की जा सकती है. इसकी मांग मार्केट में हमेशा रहती है, इसलिए इसकी बिक्री को लेकर कोई समस्या नहीं है और आपको किसी मार्केट में जाने की भी जरूरत नहीं है.

महिलाएं और रिटायर्ड लोग भी कर सकते हैं ये बिजनेस

लॉन घास की खेती इतनी आसान है कि महिलाएं भी इसे कर सकती हैं. वैसे भी भारत में सदियों से महिलाएं खेती में पुरुषों के साथ बराबर की भागीदारी करती आ रही हैं. अपनी सुविधा के लिए आप 2-3 मजदूर रख सकते हैं. फिर आपके ऊपर सिर्फ निगरानी का काम रह जाएगा. बिजनेस साइट पर आपकी पर्याप्त उपस्थिति जरूरी है.

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी किसी भी दूसरी निवेश योजना के मुकाबले लॉन घास की खेती में निवेश करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. आप अपनी निवेश क्षमता के अनुसार कोई बड़ा फार्म खरीद सकते हैं. कुछ मजदूरों को स्थायी रूप से नियुक्त करके अच्छी फसल प्राप्त की जा सकती है.

एक एकड़ जमीन की अधिकतम लागत ₹20000 है और इसके बदले लगभग 30 टन लॉन घास का उत्पादन होता है. अगर आप सही तरीके से खेती करते हैं, तो एक एकड़ में एक फसल से आपका मुनाफा ₹5 लाख तक हो सकता है, यानी साल में दो फसल लेते हैं तो आपका मुनाफा ₹10 लाख हो जाएगा.