Business idea: देश के कोने-कोने में है इस बिजनेस की डिमांड! आज ही शुरू करे यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business idea: देश के कोने-कोने में है इस चीज की डिमांड! आज ही शुरू करे यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

Business idea: देश के कोने-कोने में है इस बिजनेस की डिमांड! आज ही शुरू करे यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई, क्या आप भी ऐसे लोगों में से हैं जो एक बार पैसा लगाकर जिंदगी भर अच्छी कमाई करना चाहते हैं? अगर हां, तो आपके लिए हम लाए हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया, जहां हर महीने मोटा पैसा कमाने की संभावना है. आज हम बात कर रहे हैं सबसे महंगे लहंगे और कुर्ते किराए पर देने के बिजनेस की.

बहुत कम पैसा लगाकर अच्छी कमाई करने का ख्याल आपके दिमाग में भी जरूर आता होगा. अगर आप इसे हकीकत बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस में आप कुछ ही महीनों में लाखों रुपये कमा सकते हैं. हम जिस बिजनेस आइडिया की बात कर रहे हैं, वो है लेहंगा और कुर्ता किराए पर देने का बिजनेस. ये ऐसा बिजनेस है जिसे गांव से लेकर किसी भी शहर, कस्बे, महानगर में कहीं से भी शुरू किया जा सकता है. इसकी डिमांड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. अब तो नेपाल से भी ऑर्डर आने लगे हैं.

ये भी पढ़े- नए LIC Jeevan Pragati Plan में 200 रुपये प्रतिदिन जमा कर पाएं 28 लाख का रिटर्न!

Business idea: देश के कोने-कोने में है इस चीज की डिमांड! आज ही शुरू करे यह बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

शादी या किसी पार्टी के मौके पर अब लोग चीजों को किराए पर लेना आम बात हो गई है. लेहंगा और कुर्ती किराए पर लेना एक आम बात हो चुकी है. वैसे भी शादी का दिन हर दुल्हन के लिए इतना खास होता है कि वो खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए जितना हो सके शॉपिंग करना चाहती हैं. लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारतीय शादी की शॉपिंग का कोई ठिकाना नहीं होता, जितना शॉपिंग करें कम ही लगता है. आप में से कई लड़कियां बजट में शॉपिंग करना पसंद करेंगी.

Business idea: गोरखपुर के इस कपल ने किया कमाल

गोरखपुर की प्रीति गुप्ता ने शादियों के लिए सबसे महंगे लहंगे और कुर्ते किराए पर देने का काम शुरू किया है. शुरुआत में उन्हें लगा कि ये बिजनेस नहीं चलेगा, लेकिन उन्होंने अपने यहां लहंगों की वैरायटी बढ़ा ली. इस वजह से अब उनके लहंगों की डिमांड नेपाल में भी हो गई है. प्रीति के इस बिजनेस आइडिया ने कमाल कर दिया है. उनका काम भी काफी अच्छा चल रहा है. उन्होंने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उनके पति गोपाल का भी इसमें काफी सहयोग है. उनके पति पहले कार्ड प्रिंटिंग का काम करते थे. दोनों की शादी 1999 में हुई थी. कुछ साल बाद, 2007 में प्रीति गुप्ता ने ‘मंगल वेडिंग कलेक्शन’ के नाम से शादियों के लिए लहंगा और अन्य चीजें किराए पर देना शुरू किया. प्रीति और उनके पति मिलकर ये बिजनेस चलाते हैं. ये दुल्हन और दूल्हे को किराए पर लहंगा और शेरवानी उपलब्ध कराते हैं.

ये भी पढ़े- बैंकों ने बदलीं FD की ब्याज दरें! अब वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 8.75% तक का फायदा

Business idea: किराया है 5,000 रुपये

प्रीति गुप्ता ने बताया कि वो अपने पास जीन्स, लहंगे और कुर्तों का कलेक्शन रखती हैं. वो इन्हें किसी एक खास जगह से नहीं लाती हैं बल्कि कई अलग-अलग शहरों और राज्यों से खरीदती हैं. 50,000 रुपये के लहंगा-कुर्ते का किराया 5,000 रुपये है. इसके साथ ज्वैलरी भी शामिल है. प्रीति के पास लहंगों और कुर्तों का बहुत बड़ा कलेक्शन है.

ध्यान दें: इस आर्टिकल में प्रीती गुप्ता के बिजनेस के बारे में बताई गई जानकारी उनके इंटरव्यू पर आधारित है. लेहंगा और कुर्ता किराए पर देने का बिजनेस शुरू करने से पहले रिसर्च जरूर करें और बाजार का पूरा हाल जान लें.