Business Idea: सरकार की मदद से आज ही शुरू करे मछली पालन! कम समय में कमाये मोटा पैसा, जाने कैसे करे शुरुवात?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business Idea: सरकार की मदद से आज ही शुरू करे मछली पालन! कम समय में कमाये मोटा पैसा, जाने कैसे करे शुरुवात?

Business Idea: सरकार की मदद से आज ही शुरू करे मछली पालन! कम समय में कमाये मोटा पैसा, जाने कैसे करे शुरुवात?, पिछले कुछ समय में कम लागत में अच्छी कमाई देने वाला मछली पालन का कारोबार गांवों में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. बड़ी संख्या में किसान खेती के साथ-साथ अब मछली पालन की तरफ भी रुख कर रहे हैं. इस बीच, सरकार भी मछली पालन शुरू करने वाले किसानों को सब्सिडी देकर उनकी मदद कर रही है. खासतौर पर छत्तीसगढ़ सरकार तो किसानों को बिना ब्याज का लोन देने की सुविधा भी मुहैया करा रही है.

अगर आप भी नौकरी छोड़कर अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए आज हम एक बेहतरीन छोटे बिजनेस का आईडिया लेकर आए हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. सालाना सिर्फ 25000 रुपये लगाकर आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं. ये बिजनेस है मछली पालन का. किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य के साथ सरकार भी इस बिजनेस को काफी बढ़ावा दे रही है. इसमें सरकार द्वारा आर्थिक मदद भी मुहैया कराई जाती है.

ये भी पढ़े- मात्र 2 मिनट में घर बैठे अपने मोबाइल से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड! बस फॉलो करे ये सिंपल सी प्रोसेस

मछली पालकों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे कृषि का दर्जा दिया है

छत्तीसगढ़ सरकार ने मछली पालन को प्रोत्साहन देने के लिए इसे कृषि का दर्जा दिया है. राज्य सरकार मछली पालन करने वाले किसानों को बिना ब्याज का लोन देने की सुविधा भी दे रही है.

मछली पालन से करें मोटी कमाई

केंद्र सरकार ने भी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के जरिए मछली पालन को शामिल कर लिया है. किसान खेती के साथ-साथ मछली पालन शुरू करके अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. मछली पालन आप अपने खुद के तालाब में या फिर तालाब किराए पर लेकर कर सकते हैं. सरकार दोनों ही योजनाओं में किसानों को लोन मुहैया कराती है. अगर आप भी मछली पालन का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप बायोफ्लोक तकनीक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तकनीक के जरिए लोग हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा का न्यूयॉर्क में तूफान! अर्धशतक जड़कर ये 11 रिकॉर्ड किये अपने नाम

केंद्र सरकार से मिलता है 75 प्रतिशत लोन

केंद्र सरकार मछली पालन के लिए कुल लागत का 75 प्रतिशत तक लोन मुहैया कराती है. मछली पालन स्थिर पानी और बहते पानी दोनों में किया जा सकता है. पहाड़ों में झरने के किनारे बहते पानी में ये काम किया जाता है. वहीं मैदानी इलाकों में स्थिर पानी यानी तालाबों में मछली पालन किया जाता है. हर जिले में एक मत्स्य विभाग होता है, जो मछली पालकों को हर तरह की मदद मुहैया कराता है. नए बिजनेस की शुरुआत करने वालों को मछली पालन की ट्रेनिंग भी दी जाती है. आप यहां से ट्रेनिंग लेकर मछली पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.