Homeबिज़नेसBusiness Idea: घर से शुरू करें क्लाउड किचन का बिजनेस हर महीने...

Business Idea: घर से शुरू करें क्लाउड किचन का बिजनेस हर महीने होगी 50 हजार रुपए से भी ज्यादा की कमाई

Business Idea: यदि आपको अच्छे से खाना बनाना आता है। और आप एक साथ बहुत सारे लोगों के लिए खाना बना सकते हैं तो आप आपके घर से क्लाउड किचन (Cloud Kitchen) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। क्लाउड किचन बिजनेस का डिमांड काफी ज्यादा है जिसे शुरू करके आप हर महीने 50 हजार से भी ज्यादा कमा सकते है। 

क्लाउड किचन बिजनेस का कॉन्सेप्ट आज के समय काफी चल रहा है, इस बिजनेस को आप चाहे तो आपके घर से भी शुरू कर सकते है। क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू करके आप Zomato, Swiggy के जरिए ऑर्डर ले सकते है और हर महीने काफी अच्छा पैसे कमा सकते है। तो चलिए क्लाउड किचन बिजनेस शुरू करने के तरीके के बारे में जानते है। 

यह भी पढ़े – Business Idea: छोटे से तालाब से शुरू करें मछली पालन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपए से भी ज्यादा की कमाई

क्लाउड किचन बिजनेस का है काफी डिमांड   

आज हर कोई घर बैठे बाहर से खाना मंगवाने के लिए Zomato या फिर Swiggy जैसे Food Delivery App का इस्तेमाल करते है, अगर आप आपके घर के किचन से कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू कर सकते है इसमें आपको काफी अच्छा मुनाफा भी देखने को मिलता है। 

क्लाउड किचन एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आप घर के किचन से या फिर प्रोफेशनल किचन सेटअप करके Zomato या फिर Swiggy से खाना बनाने का Order ले सकते है। Zomato, Swiggy का इस्तेमाल करके आप काफी कम निवेश में एक लाभदायक बिजनेस शुरू कर सकते है और उस बिजनेस से हर महीने मोटी कमाई कर सकते है। 

यह भी पढ़े – बिना पैसे लगाएं शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी 30 से 50 हजार रुपए तक की बंपर कमाई

इस तरीके से शुरू करें अपना क्लाउड किचन बिजनेस

क्लाउड किचन बिजनेस को शुरू करने के तरीके के बारे में बताएं तो आप काफी आसानी से क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू कर सकते है। क्लाउड किचन बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले FSSAI यानी Food Safety and Standards Authority of India से लाइसेंस प्राप्त करना होता है जिसके लिए आप ऑनलाइन सरकार के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते है। 

FSSAI लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद, जब आपको FSSAI लाइसेंस प्राप्त हो जाता है तब आप Zomato या फिर Swiggy के प्लेटफॉर्म पर आपने क्लाउड किचन बिजनेस के Onboarding करके उसे Live कर सकते है और Zomato या फिर Swiggy के जरिए Order प्राप्त कर सकते है। इस बिजनेस में आप जितना अच्छा खाना और ऑफर देंगे लोग उतना ही आपके आउटलेट से खाना ऑर्डर करना ज्यादा से ज्यादा पसंद करेंगे।

यह भी पढ़े – Business Idea: घर पर बेकार बैठने से अच्छा शुरू करें यह ज्यादा डिमांड वाला बिजनेस, होगी “60 हजार रुपए” से भी ज्यादा की कमाई

क्लाउड किचन बिजनेस से इतने की होगी कमाई 

क्लाउड किचन बिजनेस में आपको खाने के स्वाद के साथ खाने के पैकेजिंग पर भी ध्यान देना होगा, क्यूंकि यदि आपके क्लाउड किचन के खाने का स्वाद और पैकेजिंग अच्छा होगा तो लोग आपके क्लाउड किचन से बार बार Zomato, Swiggy के जरिए खाना ऑर्डर करेंगे। अगर कमाई की बात करें तो आप इस क्लाउड किचन के बिजनेस से हर महीने 50 हजार रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकते है। 

RELATED ARTICLES