Business Idea: सिर्फ ₹5 लाख में शुरू करें चलता फिरता होटल का धंधा, हर महीने होगी लाखो की कमाई

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business Idea: सिर्फ ₹5 लाख में शुरू करें चलता फिरता होटल का धंधा, हर महीने होगी लाखो की कमाई

Business Idea: सिर्फ ₹5 लाख में शुरू करें चलता फिरता होटल का धंधा, हर महीने होगी लाखो की कमाई, क्या आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक नया और कम बजट वाला बिजनेस आइडिया. इसमें आपको सिर्फ ₹5 लाख रुपये में एक छोटा सा घर मिल जाएगा. ये जमीन पर नहीं बल्कि पहियों पर बना होता है और आप इसे अपनी मनचाही जगह ले जाकर होटल के कमरे की तरह किराए पर देकर ₹5000 रोजाना कमा सकते हैं.

टिनी हाउस: चलता फिरता आलीशान घर

दुनियाभर में टिनी हाउस का बिजनेस बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ये करीब 150 वर्ग फुट का एक छोटा सा घर होता है. ये किसी जमीन पर नहीं बल्कि पहियों के सहारे चलता है. आप इसे ‘पहियों पर चलने वाला मिनी घर’ भी कह सकते हैं. जिस तरह से हम ट्रैक्टर की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ट्रॉली ले जाते हैं, उसी तरह टिनी हाउस को भी पहियों के सहारे ट्रैक्टर या जीप की मदद से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.

ये भी पढ़े- Business idea: मोटा पैसा कमाने के लिए आज ही शुरू करे पेंसिल बनाने का बिजनेस? जाने कैसे करे मार्केटिंग

टिनी हाउस की खासियतें

टिनी हाउस देखने में बहुत आकर्षक होते हैं. इसकी एक बड़ी सी रूम होती है जिसमें रहने के लिए सभी तरह की सुविधाएं मौजूद होती हैं. आइए, इसके फीचर्स को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं:

  • लगा हुआ बाथरूम
  • हाइड्रॉलिक डबल बेड जो सोफा बन जाता है
  • कमरे में छोटा फ्रिज
  • खाना गर्म करने के लिए माइक्रोवेव
  • एक व्यक्ति के लिए स्टडी टेबल
  • 1 टन का एयर कंडीशनर
  • खाने-पीने के लिए क्रॉकरी
  • मनोरंजन के लिए छोटा टीवी
  • रौशनी के लिए सोलर सिस्टम और छोटा जनरेटर

ये भी पढ़े- Business idea: कम बजट में शुरू करें टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

टिनी हाउस का बिजनेस किसे करना चाहिए

टिनी हाउस का बिजनेस छात्रों के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. इसमें आपको बस एक बार ही अपने टिनी हाउस के लिए लोकेशन को फाइनल करना होता है. इसके बाद मेहमान आते रहेंगे और जाते रहेंगे. इससे आपकी पढ़ाई पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि एक दिन में सिर्फ एक ही मेहमान रह सकता है.

टूरिज्म बिजनेस में महिलाएं भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. सरकार भी उन्हें सपोर्ट कर रही है. महिलाओं को टूरिज्म बिजनेस के लिए बढ़ावा देने के लिए सरकारी गारंटी पर लोन भी मिलते हैं. आपको बस अपना कॉन्फिडेंस बनाना है. इसके लिए किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं है. अगर आप हाउसवाइफ हैं और आपने लंबे समय से कोई जॉब या बिजनेस नहीं किया है, तो भी आप इसे आराम से कर सकती हैं.

रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए तो इससे अच्छा बिजनेस और क्या हो सकता है. आप अपनी जितनी पूंजी लगा सकते हैं, उतने टिनी हाउस खरीद लीजिए. इससे आप टूरिज्म का भी मजा लेंगे और बिजनेस भी चलता रहेगा.

मुनाफे वाला बिजनेस

टिनी हाउस होटल के कमरे से कहीं ज्यादा फायदा देने वाला बिजनेस है और यही कारण है कि ये दुनियाभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. पर्यटन स्थलों पर टेंट हाउस और टिनी हाउस होटलों की तुलना में पर्यटकों की पसंद बन गए हैं क्योंकि ये दोनों ही उन्हें अपने परिवार के साथ प्राइवेसी का एहसास कराते हैं.