Business idea: गर्मी के मौसम में अंधांधुंध कमाई करवायेगा ये धांसू बिजनेस! गली-मोहल्लो में इसकी भयंकर डिमांड

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business idea: गर्मी के मौसम में अंधांधुंध कमाई करवायेगा ये धांसू बिजनेस! गली-मोहल्लो में इसकी भयंकर डिमांड

Business idea: गर्मी के मौसम में अंधांधुंध कमाई करवायेगा ये धांसू बिजनेस! गली-मोहल्लो में इसकी भयंकर डिमांड। गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और सूरज की तपन बढ़ती जा रही है. ऐसे मौसम में एक चीज की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ जाती है, वो है बर्फ! शादियों से लेकर जूस की दुकानों तक, हर जगह तीखी धूप से बचने के लिए ठंडी चीजों की जरूरत पड़ती है. इसी डिमांड को पूरा करने के लिए आप एक शानदार बिजनेस आइडिया अपना सकते हैं – आइस क्यूब फैक्ट्री!

Business idea: कम निवेश, ज्यादा कमाई का फायदे वाला बिजनेस

अगर आप कम निवेश में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस ढूंढ रहे हैं, तो आइस क्यूब फैक्ट्री आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती है. ये ऐसा बिजनेस है जिसे आप गांव या शहर, किसी भी जगह शुरू कर सकते हैं. पिछले कुछ सालों में बर्फ की मांग लगातार बढ़ रही है. पार्टियों, शादियों, जूस की दुकानों और घरों में हर जगह ठंडी चीजों की जरूरत पड़ती है. यही वजह है कि आइस क्यूब का बिजनेस तेजी से तरक्की कर रहा है.

ये भी पढ़े- मात्र 2 मिनट में घर बैठे अपने मोबाइल से डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड! बस फॉलो करे ये सिंपल सी प्रोसेस

Business idea: कैसे शुरू करें आइस क्यूब फैक्ट्री?

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने आसपास के सरकारी दफ्तर में रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होता है. इसके बाद बर्फ बनाने के लिए एक फ्रीजर की जरूरत होगी. साथ ही, साफ पानी और बिजली की भी व्यवस्था करनी होगी.

Business idea: कितना होगा खर्चा?

फ्रीजर में ही पानी जमकर बर्फ बनती है. ग्राहकों को लुभाने के लिए आप अलग-अलग साइज के आइस क्यूब बना सकते हैं. इससे आपकी फैक्ट्री की डिमांड मार्केट में बढ़ जाएगी. शुरुआत में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए करीब 1 लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ सकता है. इसमें बर्फ बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले डीप फ्रीजर की कीमत 50,000 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा कुछ और जरूरी उपकरण भी खरीदने पड़ सकते हैं. जैसे-जैसे आपकी कमाई बढ़ती जाए, आप अपने बिजनेस को और भी फैला सकते हैं.

ये भी पढ़े- दुकानदारों के लिए खुशखबरी! Google Business में जुड़ेगा नया फीचर, अब दुकानदार से डायरेक्ट जुड़ सकेंगे ग्राहक

Business idea: कितनी होगी कमाई?

इस बिजनेस में आप हर महीने कम से कम 20,000 से 30,000 रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं. वहीं, सीजन के हिसाब से डिमांड बढ़ने पर आप हर महीने 50,000 से 60,000 रुपये तक भी कमा सकते हैं.

कहां बेचें बर्फ?

आपको बर्फ बेचने के लिए दूर-दूर जाने की जरूरत नहीं है. अगर आपके इलाके में बर्फ की डिमांड ज्यादा है, तो खरीददार खुद आपके पास आ जाएंगे. आप शादी वाले स्थानों, फलों के ठेलों, सब्जी विक्रेताओं, गोलगप्पा वालों, होटलों, आइसक्रीम विक्रेताओं आदि कई जगहों पर अपनी बर्फ बेच सकते हैं.

तो देर किस बात की? कम निवेश में ज्यादा मुनाफा कमाने वाले इस शानदार बिजनेस आइडिया को आज ही अपनाएं और गर्मी के मौसम में जमकर कमाई करें!