Business idea: लाखों रुपये की फ्रेंचाइजी लिए बिना आज ही खोलें दुकान और कमाएं 3 लाख रुपये महीना!

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business idea: लाखों रुपये की फ्रेंचाइजी लिए बिना आज ही खोलें दुकान और कमाएं 3 लाख रुपये महीना!

Business idea: लाखों रुपये की फ्रेंचाइजी लिए बिना आज ही खोलें दुकान और कमाएं 3 लाख रुपये महीना!, क्या आप नौकरी-दौड़ी से परेशान हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं? तो अब लाखों रुपये लगाकर फ्रेंचाइजी लेने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसा ही एक आइडिया, जिससे सिर्फ 100 स्क्वेयर फीट की दुकान से आप 3 लाख रुपये तक महीना कमा सकते हैं.

Business idea: खास चीजों वाली दुकान खोलें, कमाएं मोटा मुनाफा

आज से 10 साल पहले तक लोग ऐसी दुकान पर जाना पसंद करते थे जहां सारी चीजें एक साथ मिल जाती थीं. लेकिन अब ज़माना बदल गया है. अब लोगों को खास कैटेगरी वाली दुकानें ज्यादा पसंद आती हैं. तो आप मार्केट में करीब 100 स्क्वेयर फीट की दुकान ले सकते हैं. इस दुकान की अपनी एक खास पहचान होगी. लोग इसे “जीरो-वेस्ट प्रोडक्ट्स शॉप” के नाम से जानेंगे. क्योंकि आपकी दुकान में ऐसे ही प्रोडक्ट्स मिलेंगे जिनसे कोई भी कचरा पैदा नहीं होता है.

ये भी पढ़े- नए LIC Jeevan Pragati Plan में 200 रुपये प्रतिदिन जमा कर पाएं 28 लाख का रिटर्न!

आपकी सुविधा के लिए हम यहां कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्ट दे रहे हैं. लेकिन पूरी लिस्ट आपको खुद ही बनानी होगी. ये तो बस एक शुरुआत है. इसी के आधार पर आपको अपनी पूरी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी, जो बिजनेस की सफलता के लिए बहुत जरूरी है.

Business idea: जीरो-वेस्ट प्रोडक्ट्स की लिस्ट

  • शैम्पू बार: यानी प्लास्टिक की बोतल में नहीं बल्कि बार के रूप में शैम्पू.
  • कंडीशनर बार: शैम्पू की तरह ही ये भी प्लास्टिक की बोतल में नहीं आएगा.
  • बांस से बना हेयर ब्रश
  • बांस से बना टूथब्रश
  • कपड़े के रूमाल: टिश्यू पेपर की जगह हाथ पोंछने के लिए पतले कपड़े के रूमाल.
  • एक दर्जन से ज्यादा ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स जो प्लास्टिक-मुक्त हों.
  • शेविंग के लिए स्टेनलेस स्टील की रेजर
  • प्लास्टिक-मुक्त टूथपेस्ट: जिसकी पैकिंग प्लास्टिक की न हो.

ये भी पढ़े- हल्दी की खेती: इन किस्मों से किसानों को होगा बंपर मुनाफा, कम लागत में होगी ज्यादा कमाई!

इस तरह आपकी दुकान पर्यावरण को बचाने का काम करेगी. जीरो-वेस्ट प्रोडक्ट्स की वजह से आपकी दुकान मीडिया की सुर्खियों में भी आ सकती है. आपको ज्यादा विज्ञापन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पर्यावरण बचाने के मुद्दे के चलते आपकी दुकान की खबरें फ्री में छपेंगी, जो किसी भी विज्ञापन से ज्यादा कारगर साबित होंगी. अगर आप समय-समय पर अपनी सफलता की जानकारी (उदाहरण के तौर पर 1000 बांस के टूथपेस्ट बेचकर आपने कितना प्लास्टिक कम किया और धरती को बचाया) अपने इलाके के लोकल मीडिया और प्रभावशाली लोगों (इन्फ्लुएंसर्स) के साथ शेयर करते रहते हैं, तो आपकी दुकान लगातार सुर्खियों में बनी रहेगी.

Business idea: कम निवेश, ज्यादा कमाई का धंधा

बाजार में ज्यादातर दुकानों में शाम को ही भीड़ होती है. अगर आप स्टूडेंट हैं तो भी आप ये दुकान चला सकते हैं क्योंकि पढ़ाई के लिए आपके पास सुबह से शाम तक का समय होता है. इस दुकान से आप न सिर्फ अपने पढ़ाई के खर्च निकाल सकते हैं बल्कि भविष्य के लिए भी बचत कर सकते हैं. आप म्यूच्यूअल फंड या शेयर बाजार आदि में भी निवेश कर सकते हैं.

Business idea: महिलाओं के लिए भी बेहतरीन बिजनेस आईडिया

ये दुकान महिलाओं के लिए भी काफी उपयुक्त है. जब लोगों को पता चलेगा कि कोई गृहणी पर्यावरण बचाने के लिए, धरती बचाने के लिए जीरो-वेस्ट प्रोडक्ट्स की दुकान चला रही है, तो सिर्फ आपका हौसला बढ़ाने के लिए भी है।