Business Idea: किसान भाइयों को मालामाल कर देगी कटहल की खेती! पारम्परिक खेती छोड़ आज ही से करे शुरू

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business Idea: किसान भाइयों को मालामाल कर देगी कटहल की खेती! पारम्परिक खेती छोड़ आज ही से करे शुरू

Business Idea: किसान भाइयों को मालामाल कर देगी कटहल की खेती! पारम्परिक खेती छोड़ आज ही से करे शुरू, किसान मित्रों, आज हम आपको एक लाजवाब सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम है कटहल. इसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं. आज हम आपको इसकी एक खास किस्म के बारे में बताएंगे और इसकी खेती कैसे की जाती है, इस पर भी चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़े- Business idea: मोटा पैसा कमाने के लिए आज ही शुरू करे पेंसिल बनाने का बिजनेस? जाने कैसे करे मार्केटिंग

सबसे पहले तो आपको बता दें कि कटहल सिर्फ ₹2 में मिलने वाली, शरीर के लिए बहुत फायदेमंद सब्जी है. इसमें कई पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. आने वाले समय में ये बहुत से लोगों की पसंदीदा सब्जी बनने वाली है. रायबरेली के बागवानी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि उनके 10 साल के अनुभव में इसे लगाने में करीब 20 से 25 हजार रुपये का खर्च आता है और मुनाफा लाखों में हो सकता है.

किसान भाइयों को मालामाल कर देगी कटहल की खेती!

तो चलिए अब जानते हैं कटहल की उन्नत किस्मों के बारे में. इसके लिए आपको बता दें कि सिंगापुर पिंक रुद्राक्ष कछुआ और बारहमासी कटहल की किस्म बेहतर मानी जाती है. इन किस्मों को लगाकर आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े- Business idea: कम बजट में शुरू करें टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

बता दें कि कटहल का पेड़ काफी बड़ा होता है और चार-पांच साल बाद फल देना शुरू कर देता है. इस मौसम में अन्य सब्जियों की खेती न कर पाने का नुकसान कटहल की खेती से पूरा किया जा सकता है. इसकी खेती कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं.

ध्यान दें कि यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी देने के लिए है. खेती शुरू करने से पहले कृषि विशेषज्ञों की सलाह जरूर लें.