Business Idea: कचरा बनायेगा आपको करोड़पति! बस याद रखे कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता, कैसे करे शुरू?

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business Idea: कचरा बनायेगा आपको मालामाल! बस याद रखे कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता, कैसे करे शुरू?

Business Idea: कचरा बनायेगा आपको करोड़पति! बस याद रखे कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता, कैसे करे शुरू? अगर आप बिजनेस की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आपकी कमाई तुरंत शुरू हो जाएगी. इसे आप 10,000-15,000 रुपये से शुरू कर सकते हैं और हर महीने लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं. त्योहारों के सीजन में तो इस बिजनेस में कमाई और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. हम बात कर रहे हैं कचरे से कमाई (वेस्ट मटेरियल रिसाइकलिंग बिजनेस) की. खास बात ये है कि आप इसे अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं.

बता दें कि कचरे से कमाई के इस बिजनेस (रिसाइकलिंग बिजनेस आइडिया) की डिमांड काफी ज्यादा है. कई लोग इस काम से अच्छी खासी कमाई कर चुके हैं, तो चलिए अब आपको इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये भी पढ़े- Ladli Behna Awas Yojana Beneficiary List: लाडली बहना की बेनेफिसरी सूचि में ऐसे देखे नाम, घर बैठे आसानी से देख सकेंगे नाम

Business Idea कचरे का धंधा है कमाल का!

इस बिजनेस (रिसाइकलिंग बिजनेस आइडिया) का स्कोप बहुत बड़ा है. दुनियाभर में हर साल 2 बिलियन टन से ज्यादा कचरा पैदा होता है. अगर भारत की बात करें तो अकेले भारत में ही 277 मिलियन टन से ज्यादा कचरा पैदा होता है. इतने ज्यादा कचरे का मैनेजमेंट करना बहुत बड़ी चुनौती है. ऐसे में अब लोगों ने इस बड़ी समस्या को ही बिजनेस बना लिया है. वे कचरे से होम डेकोरेशन का सामान, ज्वैलरी, पेंटिंग आदि बनाकर बेच रहे हैं. इससे लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं.

ये भी पढ़े- MI vs LSG Dream 11 Team: करोड़पति बनने का सुनहरा मौका! इस टीम के साथ उतरे Dream11 के मैदान में…

Business Idea कैसे शुरू करें कबाड़ का बिजनेस (रिसाइकलिंग बिजनेस आइडिया)

  • इस बिजनेस (रिसाइकलिंग बिजनेस आइडिया) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आसपास और अपने घर से निकलने वाले कचरे को इकट्ठा करना होगा.
  • आप चाहें तो नगर निगम से भी वेस्ट मटेरियल ले सकते हैं. कई कस्टमर खुद भी वेस्ट मटेरियल देते हैं. वहां से भी आप सामान ले सकते हैं.
  • इसके बाद इस कचरे को अच्छे से साफ करना होगा. फिर अलग-अलग सामानों की डिज़ाइनिंग और कलरिंग करनी होगी.
  • कचरे से आप बहुत सी चीजें बना सकते हैं. मिसाल के तौर पर, एक टायर से आप बैठने के लिए कुर्सी बना सकते हैं. अमेज़न पर इसकी कीमत 700 रुपये के आसपास है. इसके अलावा आप कप, वुडन क्राफ्ट, केटल, ग्लास, कंघी और अन्य होम डेकोरेशन के सामान भी बना सकते हैं.
  • अंत में आता है मार्केटिंग का काम. आप इसे ई-कॉमर्स कंपनी Amazon और Flipkart पर बेच सकते हैं. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर आप इसे बेच सकते हैं