Business idea: पशुपालन के साथ गोबर खाद बनाकर करे दोगुना कमाई, जाने गोबर खाद बनाने की आसान तकनीक

By dipu199712345@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business idea: पशुपालन के साथ गोबर खाद बनाकर करे दोगुना कमाई, जाने गोबर खाद बनाने की आसान तकनीक

Business idea: पशुपालन के साथ गोबर खाद बनाकर करे दोगुना कमाई, जाने गोबर खाद बनाने की आसान तकनीक, पशुपालन करने वाले दूध उत्पादन के अलावा गोबर से जैविक खाद बनाकर अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं. जैविक खाद की महत्त्व को समझते हुए अब बाजार में इसकी मांग काफी बढ़ गई है. कोडरमा में लोगों को विशेषज्ञों की निगरानी में जैविक खाद बनाने की निःशुल्क ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

ये भी पढ़े- भारतीय सेना में इंसानों और जानवरों में कोई भेद नहीं! रिटायरमेंट के बाद स-सम्मानित फर्स्ट क्लास AC में घर लौटा मेरू

Business idea: रासायनिक खादों के नुकसान

बैंक ऑफ इंडिया द्वारा चेचाई में चलाए जा रहे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जैविक खाद विशेषज्ञ नागमणि महतो का कहना है कि वातावरण में बदलाव के कारण आजकल मिट्टी तेजी से अम्लीय होती जा रही है. इससे फसल उत्पादन भी काफी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में किसानों को रासायनिक खादों के प्रयोग से बचना चाहिए और जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए.

Business idea: इस तरह बनाएं वर्मी कम्पोस्ट

विशेषज्ञ ने बताया कि आजकल वर्मी कम्पोस्ट का कारोबार भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. इसे किसान खुद भी तैयार कर के बाजार में बेच सकते हैं. साथ ही अपने खेतों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने में 45 से 60 दिन का समय लगता है. इसे बनाने से पहले गोबर को कम से कम 10 दिनों तक खुले स्थान में रखकर इसकी गर्मियाँ कम करनी होती है.

ये भी पढ़े- Business Idea: बेरोजगारी दूर कर देगा ये बिजनेस! बस सीख ले ये हुनर और शुरू करें अपना काम…

Business idea: दानादार खाद होगा तैयार

इसके बाद किसी छायादार स्थान में गड्ढा बनाकर उसमें गोबर भरकर ऊपर केंचुए छोड़े जाते हैं. इसे ढककर रखा जाता है. उपयुक्त तापमान रहने पर 45 दिनों में जैविक खाद तैयार हो जाती है, जो चाय की पत्ती की तरह दानादार होती है. उन्होंने बताया कि अगर मिट्टी उपलब्ध न हो तो शेड बनाकर गैर-अपघट्य प्लास्टिक की थैलियों में भी जैविक खाद तैयार की जा सकती है.