Business idea: कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का शानदार तरीका! आज ही शुरू करे लहसुन की खेती

By dipu1997123456@gmail.com

Published on:

Follow Us
Business idea: कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का शानदार तरीका! आज ही शुरू करे लहसुन की खेती

Business idea: कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का शानदार तरीका! आज ही शुरू करे लहसुन की खेती, अगर आप खेती के जरिए अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. लहसुन की खेती करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं. लहसुन को नकदी फसल माना जाता है. इसका इस्तेमाल कई तरह के उत्पाद बनाने में किया जाता है. इसलिए इसकी मांग साल भर बनी रहती है. इसकी एक एकड़ में खेती करके आप लाखों रुपये कमा सकते हैं.

ये भी पढ़े- आँखों में आंसू…दोनों हाथ जोड़कर भारतीय फुटबॉल के किंग Sunil Chhetri ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को कहा अलविदा

आज के समय खेती के कई तरीके हैं. वहीं एक किसान के लिए खेती और बाजार का काम दोनों बहुत जरूरी हैं. लेकिन अगर आप खेती के जरिए ही मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए हम एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. हम ऐसी खेती की बात कर रहे हैं, जिसमें आजकल के युवा भी अपनी नौकरी छोड़कर हाथ आजमा रहे हैं और घर बैठे लाखों रुपये कमा रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं लहसुन की खेती की. इसकी खेती करके आप पहली फसल में ही आसानी से 10 लाख रुपये कमा सकते हैं, वो भी सिर्फ 6 महीने के अंदर.

आपको बता दें कि लहसुन एक नकदी फसल है. भारत में इसकी मांग साल भर बनी रहती है. मसाले से लेकर दवा तक के रूप में इस्तेमाल होने के कारण यह भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है. लहसुन की खेती करने वाले किसान मालामाल हो सकते हैं. लेकिन इसके लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

लहसुन की खेती कैसे करें? (How to Cultivate Garlic)

लहसुन की खेती बारिश का मौसम खत्म होने के बाद ही शुरू करें. इसके हिसाब से अक्टूबर और नवंबर का महीना उपयुक्त रहता है. लहसुन इसकी कलियों से ही उगाया जाता है. इसकी बुवाई 10 सेंटीमीटर की दूरी पर की जाती है, ताकि इसकी गांठ अच्छी तरह से जम सके. इसकी खेती क्यारियां बनाकर करनी चाहिए. इसकी खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है. लेकिन ध्यान दें कि इसकी खेती सिर्फ उसी खेत में करें जहां पानी जमा न हो. यह फसल लगभग 5-6 महीने में अच्छी तरह तैयार हो जाती है.

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024, PAK vs USA: रोमांचक सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया! अमेरिका ने दिखाया अपना दमखम

लहसुन का उपयोग (Uses of Garlic)

लहसुन का इस्तेमाल अचार, सब्जी, चटनी और मसाले के रूप में किया जाता है. इसके अलावा लहसुन का इस्तेमाल हाई ब्लड प्रेशर, पेट की बीमारी, पाचन संबंधी समस्या, फेफड़ों की समस्या, कैंसर, गठिया, नपुंसकता और खून की बीमारी में भी किया जाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-कैंसर गुणों के कारण इसका इस्तेमाल बीमारियों में किया जाता है. आज के समय में लहसुन का इस्तेमाल सिर्फ मसाले तक ही सीमित नहीं है. अब इसकी प्रोसेसिंग करके पाउडर, पेस्ट और चिप्स सहित कई तरह के उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं, जिससे किसानों को ज्यादा मुनाफा हो रहा है.

लहसुन से कमाई (Income from Garlic)

लहसुन की कई किस्में होती हैं. एक एकड़ जमीन में लहसुन की पैदावार 50 क्विंटल तक हो सकती है. इस लहसुन की बाजार में कीमत 10000 रुपये से 21000 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल जाती है. वहीं इसकी लागत लगभग 40000 रुपये प्रति एकड़ तक आती है. ऐसे में एक एकड़ में लहसुन की किस्म की खेती करके किसान 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. बता दें कि लहसुन की एक किस्म है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार की क्वालिटी को अन्य लहसुन की किस्मों से