Business idea: कम निवेश में ज्यादा कमाई का बिजनेस आइडिया…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business idea: कम निवेश में ज्यादा कमाई का बिजनेस आइडिया…अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स और डिग्री के साथ आपका स्टार्टअप कामयाब हो सकता है और आप उम्मीद से ज्यादा कमा सकते हैं. आज जो बिजनेस आइडिया हम आपको बता रहे हैं, उसे शुरू करने के लिए सिर्फ एक छोटे से ऑफिस और लैपटॉप की जरूरत है. निवेश के तौर पर सिर्फ ₹10000 खर्च होंगे और हर रोज ₹5000 तक की कमाई आसानी से हो सकती है.

यह भी पढ़े : – Desi jugaad: गांव कस्बे के लड़के ने मोबाइल स्क्रीन टूट ने पर किया ऐसा अद्बुद्ध जुगाड़ जिसे देख लोग हुए दीवाने, देखे वायरल वीडियो…

डिजिटल दुकानें छोटे दुकानदारों के लिए वेबसाइट

पूरी दुनिया डिजिटल होती जा रही है. वहीं दूसरी तरफ, भारत में करोड़ों दुकानें हैं जिनकी वेबसाइट नहीं है. ऐसा नहीं है कि दुकानदारों के पास पैसा नहीं है, लेकिन ऑफलाइन बिजनेस करने वाले दुकानदारों को ऑनलाइन से डील करना पसंद नहीं आता. वो चीज देखकर खरीदना पसंद करते हैं. वेबसाइट के मामले में, हम उनकी यही ख्वाहिश पूरी करेंगे.

यह भी पढ़े : – झका झक सेल्फी खींचने आया Realme का क्यूट लुक 5G स्मार्टफोन, देखे प्रीमियम फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले सीखें

आजकल वेबसाइट बनाना बहुत आसान हो गया है. छोटी वेबसाइट तो आप एक कॉफी पीने से पहले भी बना सकते हैं. वर्डप्रेस समेत इंटरनेट पर ऐसी कई सुविधाएं मौजूद हैं. अगर आपको वेबसाइट डिजाइन करना नहीं आता है, तो आप सिर्फ 7 दिनों में गूगल और यूट्यूब की मदद से एक अच्छे वेबसाइट डिज़ाइनर बन सकते हैं.

अब शुरू करें अपना बिजनेस

अपने शहर के पूरे मार्केट का दौरा करें. फिर इंटरनेट पर उन वेबसाइट्स को देखें जो आपके शहर के कुछ दुकानदारों ने बनवाई हैं. इससे आपको अपने मार्केट का ट्रेंड पता चलेगा और ये भी समझ आएगा कि क्या कमी है जिसे आप पूरा कर सकते हैं. अब दुकानदारों से बातचीत शुरू करें और डेमो के लिए समय तय करें.

डेमो के दौरान, उनसे बात करते वक्त उनकी दुकान का नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल्स और कुछ फोटोज ले लें. थोड़ी फोन पर बात करें, अपने बारे में कुछ बताएं और उनके बिजनेस के बारे में भी पूछें. इसी दौरान, आप उनके लिए वेबसाइट का होम पेज डिजाइन कर लें.

यानी, फोन कटने से पहले ही उनकी वेबसाइट का होम पेज बनकर तैयार हो जाएगा. इसे अपने किसी सबडोमेन पर लाइव कर दें और उसका लिंक ग्राहक के साथ शेयर कर दें. इस तरह उनके सामने उनकी दुकान की वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा. यही तो दुकानदार चाहता है. पहले उसे दिखाएं कि उसकी वेबसाइट कैसी दिखेगी, उसमें कितने फीचर्स हो सकते हैं, फिर तो वो जितना पैसा कहें, देने के लिए तैयार हो जाएगा.

ये बात हो सकती है कि कई दुकानदार होम पेज देखने के बाद भी ऑर्डर कन्फर्म न करें, लेकिन यही तो हमारा बिजनेस है. जो दुकानदार आज ऑर्डर कन्फर्म नहीं करेगा, वो कुछ समय बाद जरूर करेगा, क्योंकि उसकी दुकान की वेबसाइट उसके दिमाग में घर कर चुकी होगी.