Business idea: ये बिजनेस से कम लागत में होगी छप्पर फाड़ कमाई, जाने पूरी डिटेल्स

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Business idea: ये बिजनेस से कम लागत में होगी छप्पर फाड़ कमाई, जाने पूरी डिटेल्स। बढ़ती बेरोजगारी के बीच हर कोई अपना खुद का बिजनेस करना चाहता है. लेकिन, पूंजी की कमी के कारण कई लोग हिम्मत नहीं जुटा पाते. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेसमैन की कहानी बता रहे हैं जिसने सिर्फ 20 हजार रुपये की पूंजी से अपना बिजनेस शुरू किया और आज अच्छी कमाई कर रहा है. दरअसल, ये बिजनेस जूतों और चप्पलों का है. हर किसी इंसान के पैरों के लिए जूते और चप्पल की जरूरत होती है. इनकी मांग कभी कम नहीं होगी. ऐसे में आप कम पूंजी में भी ये काम शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : – तेज पत्ते की खेती कर किसानो की हो जायेगी बल्ले बल्ले, लाखों में की जा सकती है कमाई, जाने पूरी जानकारी

मुंबई के युवा सौरभ होनकांबले ने इस फुटवियर बिजनेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी. सौरभ ने बहुत कम पूंजी से बिजनेस शुरू किया था और आज उनकी खुद की एक अच्छी दुकान है. सौरभ होनकांबले की ठाणेकर बप्पा कॉलोनी, कुर्ल्या में AJ फुटवियर नाम की एक थोक जूता की दुकान है. यहां हर तरह की चप्पलें थोक भाव में खरीदी जा सकती हैं. सौरभ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सबसे पहले बिजनेस करने के लिए जगह का फैसला करना चाहिए. शुरुआत में घर से भी बिजनेस किया जा सकता है. लेकिन दुकान होना बहुत अच्छा रहता है.

यह भी पढ़े : – Rajdoot Bike: पापा जी का दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा नई Rajdoot का कंटाप लुक देख, जाने धाकड़ इंजन और कीमत

वो आगे बताते हैं कि फुटवियर बिजनेस शुरू करने के लिए कम से कम 20 से 30 हजार रुपये की पूंजी की जरूरत होती है. थोक की दुकान से चप्पलें थोक में खरीदें तो 30 रुपये प्रति जोड़ी के भाव से चप्पलें खरीदी जा सकती हैं. 20 से 30 हजार रुपये में 300 से 500 चप्पलें खरीदी जा सकती हैं.

इस बिजनेस में हम मुनाफे का मार्जिन 30 से 40 प्रतिशत के आसपास रख सकते हैं. 100 रुपये में खरीदी गई चप्पल को 130 से 140 रुपये में बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है. एक महीने में 30 हजार रुपये के सामान पर 10 से 18 हजार रुपये का मुनाफा कमाया जा सकता है।