Tuesday, April 30, 2024

कम लागत में शुरू करे यह शानदार बिज़नेस, हर महीने कमाई भी होगी अंधाधुन, जानिए पूरी डिटेल

कम लागत में शुरू करे यह शानदार बिज़नेस, हर महीने कमाई भी होगी अंधाधुन, जानिए पूरी डिटेल। आज के समय में नौकरी पेशा वर्ग के लोगो से अधिक तो एक मामूली सा धंधा करने वाला व्यक्ति कमाई कर लेता है, बहुत से लोग नौकरी न करके अपना खुद का छोटा-मोटा व्यवसाय करना पसंद करते है, अगर आप भी किसी ऐसी काम की तलाश कर रहे है, जिसमें आपको कम निवेश में भी अधिक लाभ मिल सके तो आज हम आपके लिए बेहद मुनाफेदार और कमाई वाला बिज़नेस आईडिया लेकर आये है, जसिको शुरू करके आप अच्छी कमाई कर सकते है। आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में जानकारी।

यह भी पढ़े :- चीते जैसी रफ़्तार के साथ Tata Sumo मार्केट में करेंगी वापसी, किलर लुक में मिलेंगे अपग्रेडेड फीचर्स, देखे कीमत

जानिए इस धासु बिज़नेस के बारे में

आज हम आपको जिस बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है, वह है केले के चिप्स (Banana Chips) के बिज़नेस जिसकी डिमांड इन दिनों बाजार में काफी बढ़ गयी है. ऐसी में आप भी इस काम को बहुत ही कम लगत में आसानी से शुरू कर सकते है। साथ ही आपको बता दे की यह बिज़नेस काफी सफल होने के चांस हैं और इसमें आपको तगड़ा लाभ होगा। इसे शुरू करने के लिए आइए जानते हैं कुछ विवरण।

यह भी पढ़े :- Punch की हेकड़ी निकाल देंगी Maruti की धांसू गाडी, ब्रांडेड फीचर्स के साथ इंजन भी होगा दमदार

केले के चिप्स के बिजनेस में कितना लगेंगा खर्चा

केले के चिप्‍स बनाने के लिए कई मशीनों का उपयोग किया जाता है, जैसे कि केले धोने और छीलने की मशीन, कटिंग करने की मशीन, फ्राई करने की मशीन और मसाला मिलाने की मशीन आदि। लेकिन अगर आप कम निवेश में इस काम को शुरू करते है, तो आपको इसके लिए अधिक निवेश नहीं करना पडेगा। जिसके लिए लगभग 30 से 50 हजार रुपये तक का खर्च आएगा।आइए जानते है और भी जानकारी। …

केले चिप्स बिजनेस में इन चीजों की पड़ेंगी जरुरत

अगर आप एक दिन में 50 किलो चिप्‍स बनाते है तो इसके लिए आपको 20 किलो केले की जरूरत पड़ेगी, जिसकी मार्केट में कीमत करीब 1000 रुपये तक होगी। अगर आप इसको मंडी से थोक में खरीदते है तो इसके लिए आपको कम कीमत में मि जायेगा। चिप्‍स को फ्राई करने के लिए आपको 15 लीटर तेल की भी जरूरत पड़ेगी, जिसकी मार्केट के हिसाब से कीमत करीब 2000 रुपये होगी। साथ ही आपको इस पर छिड़कने के लिए नमक-मसाले की भी जरूरत पड़ेगी, जिसकी कीमत करीब 200 रुपये तक होगी। ऐसे में आप भी इसके शुरू करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

केले चिप्स बिज़नेस से कितना कमा सकते मुनाफा

लागत के बारे में बात करे तो आपको 1 किलो चिप्‍स के पैकेट तैयार करने में लगभग 70 रुपये खर्च आएगा। इस तरह अगर आप दिन के 50 किलो चिप्‍स बनाने में आपको 3500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। वहीं इसको बेचने पर आपको थोक भाव में 100 से 120 प्रति किलो के हिसाब से आसानी बिक जायेगा। इस तरह अगर आपको एक पैकेट पर 20 रूपये भी प्रॉफिट मिलता है, तो एक दिन में आप 1 हजार रूपये तक आसानी से कमा सकते हैं।

Jitendra kumar
Jitendra kumar
दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)
RELATED ARTICLES

Most Popular