Buri Nazar Ke Upay: बुरी नजर से बचने के लिए बेहद कारगर है यह उपाय, आइये जानते है इससे बचने के कुछ खास उपाय

By charpesuraj4@gmail.com

Published on:

Follow Us

Buri Nazar Ke Upay: बुरी नजर को लेकर लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं. कुछ लोगों का ये दृढ़ विश्वास है कि बुरी नजर का असर होता है, वहीं कुछ लोग इसे नहीं मानते. मगर ये भी सच है कि कभी-कभी हमारे आसपास का वातावरण या कुछ लोगों की ईर्ष्या नकारात्मक ऊर्जा पैदा कर देती है, जिसका असर हमारे परिवार पर भी पड़ सकता है. इसकी वजह वास्तु दोष भी हो सकता है या कोई और कारण भी.

यह भी पढ़े- Chanakya Niti: अपने जीवनसाथी में ऐसे गुणों की तलाश करती लड़किया, आचार्य चाणक्य ने बताया है इस बारे में, जानिए

आज हम आपको कुछ खास उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बुरी नजर से बच सकते हैं.

  1. नमक का पानी (Namak ka Paani)
    बुरी नजर से बचने के लिए नमक का ये उपाय बहुत कारगर माना जाता है. इसके लिए आप एक चम्मच नमक अपनी हथेली पर लेकर 3 मिनट तक रगड़ें. इसके बाद इस नमक को बहते पानी में बहा दें और अपने हाथों को अच्छे से धो लें.
  2. नहाते समय नमक (Nahaate waqt Namak)
    अगर आप किसी की नजर के कारण बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो नहाते समय अपने पानी में थोड़ा सा नमक डाल लें. ये उपाय कम से कम एक हफ्ते तक रोजाना करें. ऐसा करने से आपकी परेशानी दूर हो सकती है और बुरी नजर का प्रभाव कम होगा.
  3. पंच चीजों का उपाय (Panch Cheezon ka Upay)
    बुरी नजर से बचने का ये उपाय सबसे असरदार माना जाता है. इसमें आप अपनी हथेली पर थोड़ी सी काली मिर्च, राई, नमक, सूखी हुई तेजपत्ता और चुटकी भर चोकर रख लें. अब इन सभी चीजों को अपने हाथों से 5 बार उल्टे हाथ घुमाएं. इसके बाद इन सब चीजों को किसी सुनसान जगह पर ले जाकर जला दें. इस बात का ध्यान रखें कि इसे कोई देख ना पाए. माना जाता है कि इस उपाय से आपको तुरंत आराम मिलेगा और आपके घर में जो भी नकारात्मक ऊर्जा है वो दूर हो जाएगी.