New Kawasaki W175 : Bullet का मार्केट गिराने आ रही Kawasaki की रेट्रो लुक में धांसू बाइक, फाडू फीचर्स और दमदार इंजन, ताबड़तोड़ माइलेज के साथ उड़ाएंगी गर्दा। kawasaki company भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती बाइक लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कावासाकी कंपनी की इस बाइक का नाम कावासाकी W175 है। कावासाकी W175 बाइक के पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है।
कावासाकी डब्लू 175 बाइक का रेट्रो लुक

लुक और डिजाइन की बात करें तो KAWASAKI W175 धाकड़ बाइक में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे खूबिया देखने को मिलती है। कावासाकी W175 में एक रेट्रो डिजाइन के ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है। कावासाकी W175 बाइक में रेट्रो लुक देखने है।
कावासाकी डब्लू 175 बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स जैसी खूबिया
New Kawasaki w175 बाइक में एक डबल -क्रैडल चेसिस के साथ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर स्प्रिंग और इसके साथ ब्रेकिंग हार्डवेयर में फ्रंट में सिंगल 270 मिमी पेटल-टाइप रोटर और पीछे 110 मिमी ड्रम ब्रेक सिस्टम देखने को मिल सकता है।
कावासाकी डब्लू 175 बाइक के जबरदस्त फीचर्स

New Kawasaki W175 में हैलोजन-टाइप हेडलाइट और एक एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल सकता है। कावासाकी W175 बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है। कावासाकी W175 बाइक में ट्यूबुलर सेमी क्रैडल फ्रेम के साथ टेलिस्कॉपिक फॉर्क और ट्विन शॉक अब्सॉर्बर्स के साथ इसमें डबल सिटिंग सिंगल पीस सीट देखने को मिल सकते है।
कावासाकी डब्लू 175 बाइक में पॉवरफुल इंजन की जानकारी
इंजन की बात की जाये तो Kawasaki W175 धांसू बाइक में 177 CC का एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 12.8 बीएचपी का पावर और 13.2 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। कावासाकी W175 बाइक के इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट देखने को मिल सकता है।