Bullet और Jawa का काम तमाम कर देगी TVS की धाकड़ बाइक, डैशिंग लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

By Rohit Devde

Published on:

Follow Us

Bullet और Jawa का काम तमाम कर देगी TVS की धाकड़ बाइक, डैशिंग लुक के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक बाइक उपलब्ध है,सभी कम्पनिया ग्राहकों की डिमांड के हिसाब से किफायती और अधिक माइलेज वाली गाड़ी बनाने की पुरजोर कोशिश करती है,स्पोर्ट बाइक की अगर हम बात करे तो सभी कंपनियों की अपनी अपनी धांसू बाइक मार्केट में उपलब्ध है,इसी कतार में शामिल होने के लिए Tvs ने अपनी बाइक TVS Fiero 125 को मार्केट में लेन का प्लान किया है,ऐसी उम्मीदे लगायी जा रही है की TVS Fiero 125 जल्द ही मार्केट में आ सकती है।कंपनी द्वारा इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है,आइये जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से। ……..

यह भी पढ़े- Maruti ने खेला बड़ा दाव! Alto 800 को बंद कर मार्केट में उतारी लक्ज़री कार, दमदार इंजन के साथ मिलेगा 25kmpl का माइलेज

TVS Fiero 125 Bike का दमदार इंजन

image 54

TVS Fiero 125 के धांसू इंजन की अगर हम बात करे तो इस बाइक में 125cc का फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 12bhp की पावर देगा। ट्रांसमिशन की अगर हम बात करे तो इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिल सकता है। टीवीएस मोटर की इस धांसू बाइक में माइलेज को ध्यान में रखा गया है।

यह भी पढ़े- 7 सीटर सेगमेंट में गोते लगाने आयी Toyota की मिनी Innova, 26kmpl माइलेज के साथ स्टेंडर्ड फीचर्स, देखे कीमत

TVS Fiero 125 Bike Launch

image 55

ग्राहकों को स्पोर्ट्स कम्यूटर सेगमेंट में 125 सीसी बाइक की ज्यादा डिमांड रहती है, इस डिमांड को पूरा करने के लिए Tvs की यह बाइक मार्केट में कदम रख सकती है,ऐसे कयास लगाए जा रहे है की इस धांसू बाइक को अगले साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। यह बाइक दिग्गज कम्पनियो की स्पोर्ट बाइक को टक्कर दे सकती है.

TVS Fiero 125 Bike की कीमत

image 56

Tvs की नई टीवीएस फिएरो 125 बाइक का भारत में सीधी टक्कर होंडा सीबी शाइन, होंडा एसपी125, हीरो ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक्स से होगा! मार्केट मे पहले आयी बाइक भी काफी चर्चित है अब देखना होगा कि टीवीएस मोटर ( TVS Motors ) की यह नई बाइक ग्राहकों को कितनी पसंद आती है ! इस बाइक की कीमत करीब 70 हजार रुपये से शुरू हो सकती है।

http://betulsamachar.com/7-seater-sengment-me-gote-lagane-aayi-toyota-ki-mini-innova-26kmpl-mailage-ke-sath/