न्यू एडिशन Bullet 350 पहले से और भी ज़बरदस्त, लुक में जावा को देगी कड़ी चुनौती

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us

रॉयल एनफील्ड एक ऐसा नाम है, जो युवाओं के दिल की धड़कन है और मार्केट पर राज कर रहा है। कंपनी अपने चाहने वालों के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च करती है। अभी हाल ही में जानकारी में सामने आई है कि, रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर बाइक बुलेट को नए वर्जन में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसका ऐलान 1 सितंबर को करेगी। जानकारी दी जा रही है कि यह नई बाइक एडवांस जे-प्लेटफार्म पर आधारित होगी।

Royal Enfield Classic 350 Old Vs. New Specification Comparison 1280x720 1

बताया जा रहा है कि इस नई बाइक में एक पावरफुल 349cc के इंजन इस्तेमाल किया जाएगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस इंजन का इस्तेमाल पहले 350, हंटर 350 और मेटियार 350 में भी किया जा चुका है।

Next Generation Bullet 350 का डिजाइन

नई जनरेशन की Bullet 350 के डिजाइन की बात करें तो इसमें कई नए एलीमेंट देखने को मिलेंगे। जानकारी के अनुसार कंपनी नई बुलेट 350 के डिजाइन में कुछ बदलाव करने वाली है। इसमें सिंगल पीस सीट मिलेगी। इसमें नया टेल-लैंप और नया हेडलाइट देखने को मिलेगा।

Next Generation Bullet 350 का इंजन

इंजन की बात करें तो Next Generation Bullet 350 में 349cc J-प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित इंजन होगा। यह पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल होगा। बता दें कि पुरानी बुलेट 350 को UCE इंजन के साथ 2010 में लॉन्च किया गया था।

bullet 350 next gen right side view

इसे भी पढ़ें-कबाड़ के भाव पर मार्केट में मिल रहीं चमचमाती Hero Splendor Plus, जाने ख़रीदने का पूरा प्रोसेस

Next Generation Bullet 350 की कीमत

नई जनरेशन की बुलेट की कीमत की बात करें तो कंपनी इसकी कीमत में 10 से 12 हजार रुपये बढ़ा सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल हंटर 350 के लॉन्च के पहले यह कंपनी की एंट्री लेवल बाइक थी। माना जा रहा है कि नई जनरेशन की बुलेट की कीमत हंटर 350 और क्लासिक 350 की कीमतों के बीच हो सकती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)