Gold Price Today : बजट के बाद सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेज़ी जानें आज कितना बढ़ा रेट। महंगाई की पहले से मार झेल रहे सोना खरीदारों की बजट ने भी मुश्किलें बढ़ा दी है। बजट के बाद सोने और चांदी के दाम में बड़ी तेजी दर्ज की गई है। आज एमसीएक्स पर सोने का भाव अपने नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था।
ग्लोबल मार्केट में तेजी के बीच में आज घरेलू बाजार में भी गोल्ड की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सोना महंगाई के अपने 57362 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 57910 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
यह भी पढ़े :- बजाज ऑटो का प्रीमियम स्कूटर Bajaj Chetak दमदार माइलेज और तगड़े फीचर्स के साथ लुक देख दिल दे बैठेंगे आप
जानें कितना बढे सोने-चांदी के रेट?
बजट के बाद इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 770 रुपये की मजबूती के साथ 58,680 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,910 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो विदेशी बाजारों में सोना मजबूत होकर 1,923 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.27 डॉलर प्रति औंस पर थी। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 1,491 रुपये के उछाल के साथ 71,666 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

22 कैरेट और 24 कैरेट सोने में अंतर
22 कैरेट सोना ज्वैलरी मेकिंग के लिए बेहतर होता है। यह 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर, निकेल या कोई अन्य मेटल होता है। अन्य मेटल्स की मिक्सिंग से सोना अधिक कड़ा होता है और ज्वैलरी के लिए उपयुक्त रहता है। 22 कैरेट सोना 91.67 प्रतिशत शुद्धता का संकेत है। वही 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है। शुद्ध सोना या 24 कैरेट सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता का संकेत है और इसमें किसी अन्य मेटल को नहीं मिलाया जाता। 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार को बनाने में किया जाता है। सोने के लिए अन्य विभिन्न शुद्धताएँ भी होती हैं और इन्हें 24 कैरेट की तुलना में मापा जाता है।
मिस्ड कॉल देकर जाने अपने शहर का प्राइस
Gold Price Today : बजट के बाद सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेज़ी जानें आज कितना बढ़ा रेट। मिस्ड कॉल देकर जाने अपने शहर का प्राइस इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। ऐसे आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं।