Thursday, October 5, 2023
Homeऑटोमोबाइलसिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata...

सिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon, शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के आगे Brezza भी फेल

सिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon, शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के आगे Brezza भी फेल। देश की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता टाटा मोटर्स है. जबकि मारुति सुजुकी नंबर वन और हुंडई दूसरे पायदान पर है. टाटा मोटर्स को SUV की बिक्री के लिए भी जाना जाता है. कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एक SUV ही है. कंपनी की टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) खूब खरीदी जा रही है.

सिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon, शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के आगे Brezza भी फेल

यह भी पढ़े:- लाखों दिलों पर राज करने वाली Maruti Alto अब 3.99 लाख नहीं सिर्फ 50 हजार देकर ले जाए घर, दमदार इंजन और 214 लीटर बूट स्पेस के साथ फीचर्स भी झन्नाटेदार

सिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata Nexon

image 394

टाटा नेक्सॉन में पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मौजूद है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है. इसलिए, इस कार को बहुत से लोग पसंद करते हैं. अगर आप भी टाटा नेक्सॉन खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए इसके ईएमआई कैलकुलेटर लेकर आएं हैं. जिसके जरिए यहां आप 10 फीसदी डाउनपेमेंट, यानी 90 हजार रुपये जमा करके इस SUV को घर ला सकते हैं. आइये जानते है इसकी कीमत फीचर्स और फाइनेंस प्लान के बारे में…

यह भी पढ़े:- Tata और Maruti का गेम ओवर करने आयी Nissan की सस्ती कार, पॉवरफुल इंजन और धाकड़ फीचर्स के साथ कीमत भी 7 लाख

Tata Nexon के नए फीचर्स

image 395

टाटा नेक्सॉन में इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, रोल-ओवर मिटिगेशन, इमरजेंसी ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक प्री-फिल और ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. इसमें EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एयर प्यूरीफायर, ऑटो डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसी के साथ यह देश की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है.जिसमे हाई-स्ट्रेन्थ स्टील स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया गया है. स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर आपको डुअल एयरबैग्स मिलते हैं.

Tata Nexon की कीमत

image 396

टाटा नेक्सॉन का दाम 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये तक होता है (एक्स-शोरूम दिल्ली). इसे कुल आठ ट्रिम्स में बेचा जाता है. यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. यह टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. 

सिर्फ 90 हजार में लाएं घर Tata की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon, शानदार लुक और लाजवाब फीचर्स के आगे Brezza भी फेल

Tata Nexon EMI Calculator

Untitled 19

यदि आप बेस वेरिएंट को खरीदने जाते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 8.85 लाख रुपये होगी. यहां आप 10 फीसदी डाउनपेमेंट, यानी 90 हजार रुपये देकर इसे घर ला सकते हैं.  इसमें ब्याज की राशि और लोन की अवधि बैंक के नियमों पर निर्भर कर सकती है. यदि आप 10 फीसदी की डाउन पेमेंट के साथ 9.8 फीसदी ब्याज दर और 5 वर्ष के लोन के लिए आवेदन करते हैं तो हर महीने आपको 16,845 रुपये की EMI देनी होगी. कुल लोन अमाउंट 9,09,374 रुपये होगा, जिसमें ब्याज कुल 1,01,082 रुपये होंगे. इस तरह, आपको पांच वर्षों में कुल 10,10,456 रुपये देने होंगे.

RELATED ARTICLES