Brezza का तख्तोताज पलट देंगा Mahindra की XUV300 का डैशिंग लुक, फुल लोडेड फीचर्स और तगड़े इंजन से मार्केट में मचायेंगी तहलका

By Jitendra kumar

Published on:

Follow Us
Brezza का तख्तोताज पलट देंगा Mahindra की XUV300 का डैशिंग लुक, फुल लोडेड फीचर्स और तगड़े इंजन से मार्केट में मचायेंगी तहलका

Mahindra XUV300 New SUV 2023 : Brezza का तख्तोताज पलट देंगा Mahindra की XUV300 का डैशिंग लुक, फुल लोडेड फीचर्स और तगड़े इंजन से मार्केट में मचायेंगी तहलका मार्केट में एक से बढ़कर टक्कर की SUV लांच हो रही है ऐसे में Mahindra ने भी XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। जल्दी ही इसे लांच किया जायेगा। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है। इसके लुक और डिज़ाइन में काफी बदलाव देखने को मिले है। अब ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक के साथ आ सकती है।

यह ही पढ़े :- Innova के चारो खाने चित्त कर देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26 के अच्छे माइलेज के साथ दनदनाते फीचर्स, देखे कीमत

image 822

Mahindra XUV300 का लक्ज़री लुक बना देंगा दीवाना

Mahindra XUV300 के लुक के बारे में बात की जाये तो इसके लुक को महिंद्रा XUV700 से मिलता जुलता रखा गया है इसे आप मिनी XUV700 कहेगे तो भी सही ही होगा। साथ ही इसमें दो-भाग में बंटे नए ग्रिल के साथ पूरी तरह से अपडेटेड फ्रंट एक नया टेल गेट, नंबर प्लेट हाउसिंग के साथ एक नया बम्पर और नए टेल-लैंप मिलने की उम्मीद है, जैसा कि पिछले स्पाई शॉट्स में देखने को मिला था. इसमें नए अलॉय व्हील्स को छोड़कर अन्य अधिक बदलाव मिलने की उम्मीद नहीं है।

यह ही पढ़े :- iPhone की भिंगरी बना देंगा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, रापचिक कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी देख खरीदने को ललचायेंगा का दिल

Mahindra XUV300 के ब्रांडेड फीचर्स देख खरीदने को ललचा उठेंगा मन

Mahindra XUV300 के फीचर्स की बात की जाये तो इस एसयूवी में आपको कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते है। इसमें आपको नया डैशबोर्ड डिज़ाइन, अधिक फीचर्स और एक एडवांस इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल सकते है। इसके साथ इस SUV में आपको वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नहीं मिलता है. इसकी लंबाई 4 मीटर से अधिक होगी।

image 823

Mahindra XUV300 का दमदार इंजन

Mahindra XUV300 में इंजन की बात करे तो इसमें आपको 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 117hp पॉवर जेनरेट करने वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिल सकता है. साथ में इसमें गियरबॉक्स विकल्पों को भी बरकरार रखा जाएगा. हालांकि इसमें एक नया एएमटी टॉर्क कनवर्टर मिलेगा।

Mahindra XUV300 की इतनी होगी कीमत

Mahindra XUV300 Facelift के लांच और कीमत की बात करे तो इसकी कंपनी ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है जिससे की इसकी लॉन्चिंग डेट आपको बता पाए लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही मार्केट में आपको नजर आएगी। इसकी कीमत की अगर हम बात करे तो इसके मौजूदा मॉडल की कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Jitendra kumar

दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना, जनता की आवाज को बुलंद बनाना ही पत्रकार का धर्म है. एक सच्चे पत्रकार को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए। चूँकि धर्म की जो रक्षा करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. (मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ। मुझे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी और किसान समाचार में विशेष रूचि है)