बॉयलर मुर्गी बना देंगी कुछ ही दिनों मे लखपति, जल्द करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, देखे पूरी डिटेल

By सचिन

Published on:

Follow Us
बॉयलर मुर्गी बना देंगी कुछ ही दिनों मे लखपति, जल्द करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, देखे पूरी डिटेल

बॉयलर मुर्गी बना देंगी कुछ ही दिनों मे लखपति, जल्द करे इस नस्ल की मुर्गी का पालन, देखे पूरी डिटेल आपको बता दे की भारत के किसान अपनी आय को बढ़ाने के लिए खेती के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे हैं। किसान विभिन्न प्रकार के पशुओं को पाल कर अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। अगर आप भी पशुपालन कर अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो इस नस्ल के मुर्गे का पालन कर अच्छी कमाई कर सकते है। आज हम बात कर रहे है बॉयलर मुर्गी नस्ल का पालन के बारे में जिसमे अंडो और चिकन में बाकि मुर्गी के अंडो के मुकाबले भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते है। इससे इसकी बिमाण्ड काफी ज्यादा है।

बॉयलर मुर्गी की क्या है ख़ासियत

यह भी पढ़े :- आज ही शुरू करे कम बजट का बिज़नेस महीने की होंगी तगड़ी कमाई, जाने बिजनेस की पूरी जानकारी

अगर हम बॉयलर मुर्गी के बारे में बात करे तो बॉयलर मुर्गी की त्वचा, पंख, मांस, खून सभी का रंग काला होता है। सफेद चिकन की तुलना में इसमें कॉलेस्ट्रोल की मात्रा काफी कम होती है, फैट की मात्रा कम होने के चलते इसे हृदय और मधुमेह के रोगियों के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है।बॉयलर मुर्गी रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ कम वसा, प्रोटीन से भरपूर, हृदय-श्वास और एनीमिक रोगी के लिए लाभकारी होता है। मुर्गे की अन्य प्रजाति और उनके अंडों की तुलना में बॉयलर मुर्गी काफी मंहगी भी होते है। इसका एक अंडा करीब 30 से 35 रुपए और मुर्गा 900 से 1100 रुपए प्रति किलो तक आसानी से बिक जाता है। जबकि इस प्रजाति की मुर्गी की कीमत बॉयलर मुर्गी से भी तीन गुना ज्यादा होती है।

बॉयलर मुर्गी पालन करते समय इन बातों का रखें ध्यान

यह भी पढ़े :- घर पर बैठे है बेरोजगार तो आज ही शुरू करे धांसू बिज़नेस, जाने कितनी होंगी कमाई की पुर जानकारी

अगर आप इस मुर्गी का पालन करने के बारे में सोच रहे है तो बॉयलर मुर्गी पालन करते समय किसानों को कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक होता हैं, आपको बता दे की बॉयलर मुर्गी पालन करने के लिए पोल्ट्री फार्म गांव या शहर से थोड़ी दूरी पर ही खोलना होता है, बॉयलर मुर्गी पालन करने के लिए आप कृषि विज्ञान केंद्र या किसी पोल्ट्री फार्म से प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें लेना चाहिए और बॉयलर मुर्गी के स्वस्थ चूजों को ही पोल्ट्री फार्म में रखना चाहिए, फार्म को जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर बनाएं, ताकि फार्म में पानी का जमाव न हो पाए और ध्यान रहे की फार्म में रोशनी और पानी की उचित व्यवस्था होना चाहिए।

बॉयलर मुर्गी के पालन से इतनी होगी कमाई

आमतौर पर सर्दी के मौसम में जहां अंड्डों की डिमांड रहती है, वहीं गर्मी आते ही लोगों की पसंद चिकन हो जाता है. ऐसे में अगर पोल्ट्री फार्म से जुड़े लोग बॉयलर मुर्गी का पालन शुरू करते हैं तो अधिक कमाई कर सकते हैं. बॉयलर मुर्गी बहुत ही महंगा होता है. कहा जाता है कि इसके एक अंडे की करीब 30 से 35 रुपए और मुर्गा 900 से 1100 रुपए प्रति किलो तक आसानी से बिक जाता है। जबकि इस प्रजाति की मुर्गी की कीमत बॉयलर मुर्गी से भी तीन गुना ज्यादा होती है।