बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने कम उम्र में ही झेला विधवा होने का गम,कोई 35 तो कोई 36 साल की उम्र में हो गईं विधवा, एक तो बॉलीवुड की एवरग्रीन कही जाने वाली… बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपने जीवन साथी की मौत अपनी आंखों के सामने देखी. इससे चौंकाने वाली बात ये है कि इन एक्ट्रेसेस को कम उम्र में ही विधवा होने का गम झेलना पड़ा. आइए नजर डालते हैं कौन हैं ये अभिनेत्रियां…
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने कम उम्र में ही झेला विधवा होने का गम,कोई 35 तो कोई 36 साल की उम्र में हो गईं विधवा, एक तो बॉलीवुड की एवरग्रीन कही जाने वाली…
यह भी पढ़े :- भारत की पहली 10-सीटर पैसेंजर कार Force Citiline, लुक में Tata Sumo की तरह इंजन भी दमदार और फीचर्स में भी बवाल
विजयता पंडित (Vijayta Pandit)

विजेयता 80 के दशक की चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं.उन्होंने 1990 में संगीतकार आदेश श्रीवास्तव से दूसरी शादी की थी.2010 में आदेश को मल्टीपल मायलोमा का पता चला और 2015 में दुनिया उन्होंने को अलविदा कह दिया.आदेश के निधन के समय विजयता सिर्फ 48 साल की थीं.
यह भी पढ़े :- Vivo Y35 की कीमत में कटौती अब इतना सस्ता हुआ ये धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स जानकर झूम उठेंगे आप, सिर्फ मिल रहा इतने…
रेखा (Rekha)

रेखा ने अप्रैल 1990 में दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली थी.शादी के कुछ महीने बाद ही अक्टूबर 1990 में मुकेश ने रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.उनकी शादी को सिर्फ 6 महीने ही हुए थे और उस वक्त रेखा 36 साल की थीं.
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने कम उम्र में ही झेला विधवा होने का गम,कोई 35 तो कोई 36 साल की उम्र में हो गईं विधवा, एक तो बॉलीवुड की एवरग्रीन कही जाने वाली…
लीना चंदावरकर (Leena Chandavarkar)

लीना ने 25 साल की उम्र में फिल्में छोड़ बिजनेसमैन सिद्धार्थ बंदोदकर से शादी कर ली.अपनी शादी के 11 दिनों के बाद, सिद्धार्थ ने खुद को एक रिवाल्वर से गोली मार ली और उनकी मृत्यु हो गई, जिससे लीना 25 साल की उम्र में विधवा हो गई.इसके बाद 20 साल की उम्र के अंतर के बावजूद किशोर कुमार की चौथी पत्नी बनीं.शादी के साढ़े सात साल बाद किशोर कुमार का 1987 में निधन हो गया जिससे लीना 37 साल की उम्र में एक बार फिर विधवा हो गईं.
मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)

मंदिरा बेदी ने 1999 में फिल्म निर्माता राज कौशल से शादी की थी.मंदिरा को अपने जीवन का सबसे बड़ा झटका 2021 में लगा जब 30 जून, 2021 को कार्डियक अरेस्ट से उनके पति राज का निधन हो गया.मंदिरा 49 साल की थीं जब राज का निधन हुआ.
बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने कम उम्र में ही झेला विधवा होने का गम,कोई 35 तो कोई 36 साल की उम्र में हो गईं विधवा, एक तो बॉलीवुड की एवरग्रीन कही जाने वाली…
शांतिप्रिया (Shanti Priya)

शांतिप्रिया ने फिल्म सौगंध में काम किया था. उन्होंने एक्टर सिद्धार्थ रे से 1999 में शादी की. 2004 में, कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित सिद्धार्थ ने अंतिम सांस ली. शांतिप्रिया 35 साल की थीं जब वह विधवा हो गईं.
कहकंशा पटेल (Kahkashan Patel)

पूर्व अभिनेत्री कहकशां पटेल ने पटेल इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के हेड आरिफ पटेल से शादी की थी.जुलाई 2019 में, 47 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से आरिफ का निधन हो गया.आरिफ के निधन के बाद, कहकशां अपने बच्चों की अकेले देखभाल कर रही हैं.