Bollywood Negative Role :- बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निगेटिव रोल में लूटी वाहवाही लेकिन असल जिदंगी में हुई नफरत का शिकार,किसी को मारा धक्का तो किसी की की गई सरेआम बेइज्जती। किसी भी कलाकार की पहचान तभी है, जब दर्शक उनके असली नाम की बजाए, उन्हें उनके मशहूर किरदार से पहचानने लगें लेकिन कई बार यही किरदार उनके लिए परेशानी का कारण भी बन जाता है। उनकी सरेआम बेइज्जती तक की जाती है।
Bollywood Negative Role
बात छोटे पर्दे की हो या बड़े पर्दे की,कई ऐसे सितारे हुए जिन्होंने निगेटिव रोल में खूब वाहवाही लूटी लेकिन इन्हीं किरदारों के चलते उन्हें नफरत का शिकार भी होना पड़ा। कोई सितारा अपने किरदार को शिद्दत से निभाने के लिए जान लगा देता है। उस सितारे की पहचान तभी है जब लोग उनके असली नाम की बजाए किरदार से पहचानने लगें। बतौर अभिनेता तो यह बहुत अच्छी बात है, लेकिन असल जिंदगी में इस सितारों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सिर्फ इतना ही नहीं उन सितारों को अपने किरदारों के लिए लोगों की नफरत भी झेलनी पड़ती है और इसके लिए उनको सरेआम शर्मसार भी होना पड़ता है। टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। तो चलिए आज हम आपको उन सितारों के बारे में बताते हैं-
Bollywood Negative Role : बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निगेटिव रोल में लूटी वाहवाही लेकिन असल जिदंगी में हुई नफरत का शिकार,किसी को मारा धक्का तो किसी की की गई सरेआम बेइज्जती
Lalita Pawar रामायण की मंथरा
ललिता पवार ने अपने फिल्मी करियर में करीबन 700 फिल्मों में काम किया। लेकिन लोकप्रियता उन्हें रामायण में मंथरा का रोल निभाकर मिली। ललिता पवार की एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि उनके पर्दे पर आते ही लोग डर के मारे कुछ देर के लिए आंखें बंद कर लेते थे। फिल्में देखकर लगता ही नहीं था की वह एक्टिंग कर रही हैं। ललिता पवार को जहां अपने अभिनय के लिए सराहा गया। वहीं, असल जिंदगी में निगेटिव किरदार के कारण उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। ललिता ने अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था। ललिता पवार का सबसे प्रचलित किरदार ‘रामायण’ में मंथरा का था।

यह भी पढ़े :- आलिया ही नहीं बॉलीवुड की ये 8 अभिनेत्रियां जो शादी से पहले हो गई थी प्रेग्नेंट नंबर-4 का नाम कर देगा हैरान
Lalita Pawar को निगेटिव किरदार के वजह से झेलनी पड़ी दिक्क़ते
ललिता पवार का अभिनय इतना सशक्त और सजीव था की फिल्में देखकर लगता ही नहीं था की वह अभिनय कर रही हैं। 24 फरवरी 1988 को इस दुनिया से अलविदा कहने वालीं ललिता पवार अपने आखिरी समय में अकेली रहीं। उनकी मौत मुंह के कैंसर से हुई थी। वह पुणे से कैंसर का इलाज करवा रही थीं। ललिता ने जिस समय अंतिम सांस ली थी वे अपने बंगले में अकेली थीं और उनके पति अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की खबर तीन दिन बाद पता चली थी। घर का दरवाजा तोड़ने पर पुलिस को ललिता पवार की तीन दिन पुरानी लाश मिली थी।
Bollywood Negative Role : बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निगेटिव रोल में लूटी वाहवाही लेकिन असल जिदंगी में हुई नफरत का शिकार,किसी को मारा धक्का तो किसी की की गई सरेआम बेइज्जती
Amrapali Gupta ने नेगेटिव भूमिका निभाने में फूंक दी थी जान
टीवी शो कबूल है की तनवीर तो आपको याद है ना? आम्रपाली गुप्ता ने यह नेगेटिव भमिका निभाई थी। उन्होंने इस किरदार में पूरी जान फूंक दी थी। तभी तो घर-घर में वह अपने इस नेगेटिव किरदार के कारण मशहूर हो गई थीं। आम्रपाली और भी कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। आम्रपाली ने भी एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि एक बार वह मंदिर गई हुईं थीं, जहां कुछ लोग उनके साथ फोटो खिंचवा रहे थे, तभी वहां मौजूद एक उम्रदराज महिला ने ‘तनवीर’ को पहचान लिया उन्होंने आम्रपाली को जोर से धक्का दे दिया।

नेगेटिव रोल के चलते Amrapali Gupta को दिया जोर से धक्का
हैरान आम्रपाली को पहले तो कुछ समझ नहीं आया कि वह कैसे रिएक्ट करें, क्योंकि वह महिला बुजुर्ग थीं. धक्का इतना जोरदार था कि गिरने के बाद आम्रपाली को चोटें भी आई थीं। आम्रपाली गुप्ता ने टीवी के कई सीरियल्स में काम किया है। ‘कृष्णा अर्जुन’, विकराल और गबराल, खुशियां, शाका लाका बूम बूम, आक्रोश, हातिम जैसे पॉप्युलर टीवी शोज में काम किया है। आम्रपाली गुप्ता एक बेटे की मां भी हैं। उसका नाम कबीर सिन्हा है। उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
Bollywood Negative Role : बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने निगेटिव रोल में लूटी वाहवाही लेकिन असल जिदंगी में हुई नफरत का शिकार,किसी को मारा धक्का तो किसी की की गई सरेआम बेइज्जती
Puneet Issar ‘महाभारत’ के दुर्योधन
पुनीत इस्सर ने अब तक 150 से ज्यादा फिल्मों में विलेन का रोल निभाया है। लेकिन अभिनेता को फैंस आज भी उनके दुर्योधन के किरदार के लिए याद करते हैं। पुनीत इस्सर एक बेहतरीन एक्टर हैं। वे जिस भी किरदार को निभाते हैं, अपने अभिनय की छाप छोड़ जाते हैं. ऐसे ही एक किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। ‘महाभारत’ में दुर्योधन का किरदार पॉपुलर हुए। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘कुली’ से की थी।

यह भी पढ़े :- कैमरे के सामने खिसका जॉर्जिया एंड्रियानी का टॉप हुई Oops Moment का शिकार वीडियो ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
Puneet Issar से असल जिंदगी में भी नफरत करने लगे थे लोग
इस पहली ही फिल्म के कारण वह इतने बड़े विवाद में फंस गए थे जिससे उनका पीछा कभी नहीं छूट सका। लोग उन्हें असल जिंदगी में दुर्योधन समझने लगे थे। पुनीत ने एक किस्सा साझा करते हुए कहा, “उस समय एक मारवाड़ी उद्योगपति ने उन्हें, अर्जुन और द्रौपदी को खाने पर बुलाया, लेकिन उन्होंने खाना नहीं परोसा और पूछने लगा तुमने पांडवों पर इतने जुल्म क्यों किए?” यही नहीं जब रूपा गांगुली पुनीत से बात कर रही थीं, तो कुछ महिलाएं उन्हें अपने साथ ले गईं और कहा कि तुम द्रौपदी हो तुमको उस दुष्ट दुर्योधन के साथ नहीं बैठना चाहिए। पुनीत इस्सर कई बार मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बता चुके हैं कि लोग उन्हें दुर्योधन समझकर असल जिंदगी में भी नफरत करने लगे थे।