Thursday, October 5, 2023
HomeBollywoodबॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ज्यादा सुन्दर बनने की चाह में बिगाड़ा...

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ज्यादा सुन्दर बनने की चाह में बिगाड़ा हुलिया, अब शक्ल देख नहीं देता कोई काम

बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने ज्यादा सुन्दर बनने की चाह में बिगाड़ा हुलिया, अब शक्ल देख नहीं देता कोई काम, बॉलीवुड एक ग्‍लैमरस वर्ल्ड है यंहा हर किसी को एक दूसरे से ज़्यादा ख़ूबसूरत दिखने की चाह रहती है। खासतौर पर अभिनेत्रियों को तो सुंदरता के बेस पर ही ज्यादा फिल्मे मिलती है। इसलिए एक्ट्रेस हर वक़्त ख़ूबसूरत और पेरफ़ेक्ट दिखना चाहती है जिसके लिए वो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है। कई एक्ट्रेस नेचुरल सुन्दर होती है लेकिन कई ऐसी जो खुद को परफेक्ट बनाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी या प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) करवाती है।

आजकल कॉस्मेटिक सर्जरी या प्लास्टिक सर्जरी बहुत ज्यादा चलन में हो गई है। ग्लैमर की दुनिया में हमेशा सुर्खियों में रहने और लोगों का ध्‍यान खींचने के लिए आकर्षक दिखना बेहद जरूरी है। इसीलिए अपनी खबसूरती को निखारने के लिए कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने प्‍लास्टिक सर्जरी कराई।ऐसे में कुछ हीरोइनों ने अपने लुक में एक्‍सपेरिमेंट करने के लिए सर्जरी कराई। मगर उनका ये प्रयोग फेल हो गया। जिसके चलते उनका खूब मजाक बना। वो अच्‍छी दिखने के बजाय उनका मूल रूप ही बिगड़ गया। जिसके चलते उन्‍हें सोशल मीडिया पर भी खूब खरी खोटी सुननी पड़ी। फैंस ने उनका खूब मजाक बनाया। आज हम आपको ऐसी ही चुनिंदा हीरोइनों के बारे में बातएंगे जिनकी सर्जरी सही नहीं हो पाई।

यह भी पढ़े :इन पाकिस्तानी एक्टर्स का दिल आया था बॉलीबुड सितारों पर, जानिए सलमान से लेकर अमृता राव की अधूरी लव स्टोरी

कोएना मित्रा

koena mitra 022311121249

गलत सर्जरी से सबसे ज्‍यादा असर कोएना मित्रा पर पड़ा। हिट आइटम नंबरों पर डांस करके बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाली अभिनेत्री ने नाक की सर्जरी कराई थी, लेकिन ये बर्बाद हो गई थी। इसका उन्‍हें खुद भी अफसोस है। कोएना ने एक इंटरव्‍यू में कहा था, “सर्जरी के बाद मेरी हड्डियों में सूजन होने लगी। यहां तक कि डॉक्टरों ने भी हार मान ली और कहा कि सिर्फ दवा और दुआ से ही काम चलेगा। ” एक गलत सर्जरी के चलते उनका करियर लगभग खत्‍म हो गया।

आयशा टाकिया

ayesha

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री आयशा टाकिया आज़मी को सोचा ना था (2005) और वांटेड (2009) जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी स्‍माइल के लिए वह मशहूर थीं। मगर सर्जरी के बाद जब उनकी तस्वीरें सामने आईं तो प्रशंसक हैरान रह गए। उनकी फेल होने की वजह से उनका पूरा चेहरा बदल गया। लोगों ने इसका खूब मजाक बनाया।

वाणी कपूर

Add a heading 45

शुद्ध देसी रोमांस मूवी से बॉलीवुड में दस्‍तक देने वाली खूबसूरत हीरोइन वाणी कपूर की स्‍माइल के सब दीवाने थे। मगर उन्‍होंने ‘बेफ़िरके’ फिल्म के लिए अपने लुक पर काम किया और सर्जरी कराई। मगर इससे उनका पूरा हुलिया बदल गया। लोग उन्‍हें पहचान तक नहीं पाए। इससे उनका खूब मजाक भी बना। सर्जरी के बाद उनके होंठ मोटे हो गए थे और गाल लंबे हो गए थे।

सारा खान

2019 1image 09 31 349891380sarakhan1

टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस सारा खान को भी अपनी कॉस्मेटिक सर्जरी कराना मंहगा पड़ गया था. टीवी की सबसे खूबसूरत हीरोइन्स में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस सारा खान ने भी अपने होठों की सर्जरी कराई थी. सर्जरी के बाद सारा खान का लुक भी काफी बदल गया था. इस सर्जरी के बाद सारा को भी काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. हालांकि सारा खान ने इसको लेकर कहा था कि उन्हें अपना नया लुक काफी पसंद आया है.

यह भी पढ़े :कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की अम्माजी का दिखा ग्लैमरस अवतार, फोटोशूट देख नहीं होगा आँखों पर भरोसा

राखी सावंत

rakhi sawant before and after plastic surgery

राखी सावंत ने खुद के करियर को और बढ़ाने के लिए सर्जरी का ही सहारा लिया था। पहले जहां उनका लुक काफी सिंपल था तो वहीं सर्जरी के बाद राखी पूरी तरह से बदल गई थी। एक नजर में उन्हें देख पहचानना भी मुश्किल हो गया था।

RELATED ARTICLES