Bollywood News : करीना-फरदीन का हॉट सीन (Kareena-Fardeen Hot Scene) देख भड़के थे शाहिद, हुआ था झगड़ा, जानें पूरा किस्सा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘फिदा’ ‘Fida’ की शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen khan) की लड़ाई हो गई थी, जिसकी वजह करीना थीं।
फिल्म ‘फिदा’ में शाहिद (Shahid Kapoor) और फरदीन (Shahid Kapoor Fardeen Khan Fight) साथ नजर आए थे और यहीं से दोनों की दुश्मनी की शुरुआत हुई। फरदीन और शाहिद (Shahid Kapoor) के झगड़े के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होगी। फरदीन खान ने शाहिद को लेकर एक इंटरव्यू में किया बड़ा ख़ुलासा। अब आगे जानते है की पूरा माजरा क्या है।
यह भी पढ़े :- 35 की उम्र में भी सिंगल हैं तारक मेहता के जेठ्या की बबिता,जानिए किस्से हुआ था पहला प्यार और किस वजह से नहीं हो…
फरदीन और करीना के हॉट सीन को देख शाहिद से नहीं हुआ कंट्रोल
साल 2004 में शाहिद कपूर,(Shahid Kapoor) करीना कपूर (Kareena Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen khan) ने फिल्म ‘फिदा’ में एक साथ काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में फरदीन और करीना के बीच एक रोमांटिक सीन को लेकर, फरदीन (Fardeen khan) और शाहिद के बीच अनबन हो गई थी। शाहिद भी उस सीन के दौरान सेट पर मौजूद थे।

फरदीन और करीना के हॉट सीन (Kareena-Fardeen Hot Scene) को देख शाहिद (Shahid Kapoor) से कंट्रोल नहीं हुआ और वे फरदीन (Fardeen khan) से उलझ पड़े। झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्हें शांत करने के लिए फिल्म के क्रू को बीच में आना पड़ा। उस वक्त चीजें वास्तव में बुरी तरह से गड़बड़ हो गईं और दोनों सह-कलाकारों के बीच चीजों को सामान्य बनाने के लिए फिल्म की टीम को काफी मेहनत करनी पड़ी थी।
फरदीन खान ने शाहिद को लेकर इंटरव्यू में किया बड़ा ख़ुलासा
जब करण जोहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ (‘Koffee with Karan’) में शाहिद ईशा देओल संग पहुंचे थे, तब उन्होंने कहा था, “पर्सनली उनके साथ मेरा कोई झगड़ा नहीं है, लेकिन अगर उन्हें मुझसे कोई दिक्कत थी तो वह कॉल कर बातों को क्लियर कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मीडिया से बात की अब मैं इस पर क्या कहूं। साल 2004 में शाहिद (Shahid Kapoor) और फरदीन खान (Fardeen khan) के बीच हुई अनबन ने भी हर किसी का ध्यान खींचा था जिसका कारण करीना कपूर थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान फरदीन खान (Fardeen khan) शाहिद (Shahid Kapoor) के साथ अपने मनमुटाव की बात भी मान चुके हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में कहा था कि यह बात सच है कि हम अच्छे दोस्त नहीं हैं, लेकिन यह कोई बड़ी लड़ाई नहीं थी। फरदीन ने कहा था, “मैंने सुना कि वह मेरे बारे में उल्टी-सीधी बातें कर रहे थे, जो कि काफी बचकानी है फरदीन खान (Fardeen khan) ।