बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा ग्लैमरस है ये क्रिकेट एंकर “देसी गर्ल” की तस्वीरें देख दिल संभालना होगा मुश्किल पिछले कुछ सालों में क्रिकेट का खेल पहले ज्यादा ग्लैमरस हो चुका है, यहां कई बार प्लेयर्स से ज्यादा चर्चा टीवी प्रेंजेटर्स की होती है. क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसी टीवी प्रेंजेटर्स मौजूद है. जिनके मैदान पर मौजूद होने से, खिलाड़ियों से ज्यादा उनकी चर्चा होती है. इसी कड़ी में एक एंकर है, तमन्ना वाही. (Tamanna Wahi Photos) तमन्ना के ग्लैमरस अंदाज के पीछे फैंस काफी दीवाने हैं. तमन्ना वाही एंकरिंग की दुनिया में वो नाम है जिसने आईपीएल से लेकर आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अपना टैलेंट दिखाया है.
टी20 लीग्स के आने के बाद से इसका क्रेज और ज्यादा बढ़ा है.तमन्ना वाही (Tamanna Wahi) ने पहली बार आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में एंकरिंग किया था. मौजूदा सीजन में भी उनके शो को लोगों ने काफी पसंद किया था. तमन्ना के ग्लैमरस अंदाज के फैंस दीवाने हैं लेकिन ट्रेडिशनल ड्रेस में भी वो किसी परी से कम नहीं लगतीं. आइए नजर डालते हैं इस ‘देसी गर्ल’ की अदाओं पर.
बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा ग्लैमरस है ये क्रिकेट एंकर,देसी गर्ल की तस्वीरें देख दिल संभालना होगा मुश्किल

यह भी पढ़े :- Amitabh Bachchan का जया रेखा नहीं बल्कि ये लड़की थी सच्चा प्यार, करना चाहते थे शादी लेकिन अधूरी रही गई लव स्टोरी
तमन्ना वाही अपनी फीमेल फैंस के लिए तमन्ना वाही (Tamanna Wahi) किसी स्टाइल आइकन से कम नहीं हैं. पेशे से एंकर, प्रेजेंटर और इनफ्लूएंसर हैं, उनकी पैदाइश अबू धाबी (Abu Dhabi) में हुई और वो यहीं रहती हैं. ब्लॉगिंग के अलावा वो फुल टाइम जॉब भी करती हैं, जिसमें प्रोडक्ट्स को रिव्यू करना शामिल है. वो साल 2013 से कड़क एफएम (Kadak FM) से जुड़ी हुई हैं.

तमन्ना को घूमने का बहुत शौक है और वे आए दिन ट्रैवल करती रहती हैं. साल 2016 तमन्ना वाही के लिए सबसे बेहतरीन रहा उन्हें मसाल अवॉर्ड सेरेमनी में बेस्ट एशियन ब्लॉगर का अवॉर्ड मिला था. तमन्ना वाही एंकरिंग के वक्त कई बार व्हाइट आउटफिट्स में नजर आती हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस से भी ज्यादा ग्लैमरस है ये क्रिकेट एंकर,देसी गर्ल की तस्वीरें देख दिल संभालना होगा मुश्किल

यह भी पढ़े :- क्रिकेट की सबसे हॉट महिला एंकर है ये हसीना फोटोज देख आपका भी आ जायेगा दिल
आईपीएल 2020 के दौरान कैमीसोल और शॉर्ट्स में जब तमन्ना ने टीवी में अपना हुस्न का जादू दिखाया था तो फैंस उनके कायल हो गए थे. तमन्ना बॉलीवुड मूवीज़ की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्हें हिंदी फिल्में देखना खूब पसंद है.तमन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरे अपने फैन्स के साथ साझा करती है.