Wednesday, March 22, 2023

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल दोनों को फ्लाइट में किया गया था स्पॉट इसे पहले सारा कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन को डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल दोनों को फ्लाइट में किया गया था स्पॉट इसे पहले सारा कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन को डेटबॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ अपने नजदीकियों की वजह से सुर्खियों में हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। अब एक चैट शो के दौरान शुभमन ने सारा के साथ अफेयर की खबरों पर रिएक्ट किया है।

Sarah da Sarah spoke the truth सारा दा सारा सच बोल दिया

image 126

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल दोनों को फ्लाइट में किया गया था स्पॉट इसे पहले सारा कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन को डेट पॉपुलर पंजाबी चैट शो ‘दिल दीयां गल्लां’ में शुभमन से पूछा गया, ‘बॉलीवुड की सबसे फिट फीमेल एक्ट्रेस कौन है?’ शुभमन ने तुरंत सारा का नाम लिया। फिर उनसे पूछा गया, ‘क्या वो सारा को डेट कर रहे हैं?’ इस पर शुभमन ने कहा, ‘शायद’। उसके बाद जब शुभमन से पूछा गया, ‘सारा का सारा सच बताइए’। तो क्रिकेटर ने शरमाते हुए कहा, ‘सारा दा सारा सच बोल दिया। शायद हां, शायद नहीं।’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल दोनों को फ्लाइट में किया गया था स्पॉट इसे पहले सारा कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन को डेट

untitled design 461661845756 1668491251

यह भी पढ़े : अजय देवगन की पत्नी काजोल 47 साल की उम्र में बनने वाली है तीसरे बच्चे की माँ

Both were spotted in flight दोनों को फ्लाइट में किया गया था स्पॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल दोनों को फ्लाइट में किया गया था स्पॉट इसे पहले सारा कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन को डेटसारा और शुभमन को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सारा फ्लाइट में कुछ फैंस के साथ सेल्फी लेती हुई नजर आ रही थीं। सारा के बगल वाली सीट पर शुभमन दिख रहे थे। वहीं कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते देखा गया था। इसके अलावा उन्हें दिल्ली के एक होटल के बाहर भी स्पॉट किया गया था।

Sara has dated Karthik Aryan सारा कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन को डेट

image 127

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल दोनों को फ्लाइट में किया गया था स्पॉट इसे पहले सारा कर चुकी हैं कार्तिक आर्यन को डेटसारा और शुभमन के फैंस अब इस इंतजार में हैं कि दोनों अपने डेटिंग की बात को कब ऑफिशियल करेंगे। सारा अली खान इससे पहले कार्तिक आर्यन को डेट कर चुकी हैं। वहीं शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ चुका है। हालांकि, दोनों को कभी पब्लिक में साथ स्पॉट नहीं किया गया और न ही दोनों ने कभी भी डेटिंग की खबरों को कंफर्म नहीं किया है। दोनों केवल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की फोटोज पर कमेंट करते दिखते थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular