Sunday, May 28, 2023
HomeBollywoodसंजय दत्त की बहन की खूबसूरती के सामने नहीं टिकती है बॉलीवुड...

संजय दत्त की बहन की खूबसूरती के सामने नहीं टिकती है बॉलीवुड एक्ट्रेस, Aishwarya और Madhuri भी गिनती से बाहर

संजय दत्त की बहन की खूबसूरती के सामने नहीं टिकती है बॉलीवुड एक्ट्रेस, Aishwarya और Madhuri भी गिनती से बाहर,संजय दत्त बॉलीवुड के अभिनेता हैं, जिन्हें हर कोई जानता है ऐसे में उन्होंने अपने करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं। संजय अपने निजी जीवन की वजह से पहुंच चर्चा में रहते हैं। वहीं अपनी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से वह चर्चा में बने रहते हैं। और अपने किरदार से सबको दीवाना बनाया। हर वर्ग के लोग उनकी अदाकारी के फैन हैं।

संजय दत्त हर रोल के बहुत ही शानदार तरीके से निभाते हैं। वह अपनी लाइफ के बहुत बुरे दौर से गुजर चुकें हैं। उनका परिवार भी बहुत परेशान और दुखी रहा। वहीं उनकी किताब मिस्टर एंड मिसेज दत्त में मेमोरीज ऑफ़ आर पेरेंट्स में उनकी बहन प्रिया ने उनकी कई बातों का खुलासा किया।

संजय दत्त की बहन की खूबसूरती के दीवाने है फैंस

अपना पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से संजय दत्त हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। वहीं उनकी बहन भी बहुत ही खूबसूरत है और लोग उनकी खूबसूरती को देख कर उनके दीवाने हो गए। 1993 में मुंबई बम ब्लास्ट के दौरान संजय दत्त का नाम सामने आया था। जिसमें उन्हें 1994 में बेल नहीं मिली और उन्हें दोबारा अरेस्ट किया गया।

599286 sanjay dutt priya namrata dutt

यह भी पढ़े:- रेखा की बहन की खूबसूरती के सामने धुंधली पड़ी रेखा समेत सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस, वायरल तस्वीरें देख फैंस हुए पानी-पानी

खूबसूरत होने के बाद भी बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर

संजय दत्त की बहन बहुत खूबसूरत हैं। जिनकी खूबसूरती को देख कर लोग उनके दीवाने हो गए। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि संजु बाबा की बहन इतनी खूबसूरत है तो इंडस्ट्री से दूर कैसे है? जब जेल में प्रिया ने संजय को राखी बांधी तो उनके पास देने के लिए कुछ नहीं था। संजू बाबा ने उस वक्त झूठी मुस्कान दिखाइ और बोला कि मेरे पास तुम्हें देने के लिए कुछ भी नहीं है।

sanjay2021110610585620211106110524

यह भी पढ़े:- अप्सरा जैसी धनश्री को छोड़ चहल अपनी ही टीचर से लगा बैठे थे दिल, आज खूबसूरत पत्नी संग बिता रहे खूबसूरत जीवन

राखी बांधने के बदले संजय दत्त ने अपनी बहन के बदले में ये दिया

बता दें कि संजय दत्त की बहन खूबसूरत के मामले में बॉलीवुड की हसीनाओं को मात देंती हैं और जेल में राखी बांधने के बाद उनके भाई ने उन्हें कुछ नहीं दिया कि उनके पास उस वक्त कुछ नहीं था।संजु बाबा ने कहा कि मेरे पास एक चीज है तुम्हे देने के लिए। तब उन्होंने अपनी बहन को ₹2 का कूपन दिया था। जो उन्हें जेल में काम करने के दौरान मिला था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments