Sunday, May 28, 2023
Homeमनोरंजनबॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर की बेटी दिखती है कोहिनूर का...

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर की बेटी दिखती है कोहिनूर का हीरा, बॉलीवुड की हीरोइने भी उनके सामने पानी कम चाय

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर की बेटी दिखती है कोहिनूर का हीरा, बॉलीवुड की हीरोइने भी उनके सामने पानी कम चाय। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर राज बब्बर अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वह अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में नजर आ चुके। राज बब्बर के बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में वो मुकाम हासिल ना हो सका जो राज बब्बर हो हुआ। हालाकि बहुत कम लोग ही जानते हैं कि राज बब्बर की एक बेटी भी हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना हाथ तो आजमाया लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं। राज बब्बर की बेटी का नाम जूही बब्बर है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है।

खूबसूरती में बड़ी -बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है जूही बब्बर

जूही बब्बर का जन्म 20 जुलाई 1979 में हुआ वह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी हैं। जूही बब्बर ने 2003 में आई फिल्म ‘काश आप हमारे होते’ से बॉलीवुड जगत में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन बॉलीवुड जगत में उन्हें कामयाबी हासिल नहीं हो पाई। बता दे जूही बब्बर खूबसूरती के मामले में वह बड़ी -बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है। जूही बब्बर अपने प्रोफेशनल लाइफ में नाकाम रहीं लेकिन निजी जिंदगी को लेकर काफी लाइमलाइट में रही। 

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर राज बब्बर की बेटी दिखती है कोहिनूर का हीरा, बॉलीवुड की हीरोइने भी उनके सामने पानी कम चाय

315590867 213860001071754 5854193540865342689 n

यह भी पढ़े :- जब 4 साल बड़े एक्टर के साथ बोल्ड सीन करते वक़्त बेकाबू हो गई थी Rekha, जोश जोश में टूट गई कुर्सियां, जाने पूरी…

जूही बब्बर ने 2011 में रचाई शादी

जूही बब्बर ने टेलीविजन के मशहूर एक्टर और होस्ट अनूप सोनी से 2011 में शादी रचाई। हालांकि, जूही अनूप की दूसरी बीवी हैं। वही फिल्मों के अलावा जूही टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं।  वह घर की  बात है में नजर आ चुकी हैं। अभिनय जगत में कुछ खास मुकाम हासिल ना होने की वजह से उन्होंने अभिनय जगत से दूरी बना ली।

312507258 710081413286361 984533788532619435 n

यह भी पढ़े :- बुढ़ापे में अपनी बहु से भी ज्यादा जवान और खूबसूरत दिखती हैं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी देखे Photos

फैशन और लुक्स में बड़ी स्टार से कम नहीं है राज बब्बर की बेटी

साल 2003 में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जूही अभिनेत्री  रेफ्लेक्शन्स, उन्नस लभ फरएवर और आईटी’स माई लाइफ में भी नजर आ चुकी हैं। इसके आलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वही इन दिनों जूही बब्बर की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। और इन तस्वीरों में देखा जा सकता है की जूही काफी स्टाइलिश हैं। उनका अंदाज फैशन और लुक्स किसी बड़ी स्टार से कम नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments