Bolero की बोलती बंद कर रही Maruti की माइलेज क्वीन Ertiga, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से बन रही चर्चा का विषय

By दिगम्बर बर्डे

Published on:

Follow Us
Bolero की बोलती बंद कर रही Maruti की माइलेज क्वीन Ertiga, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से बन रही चर्चा का विषय

Bolero की बोलती बंद कर रही Maruti की माइलेज क्वीन Ertiga, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से बन रही चर्चा का विषय, अगर हम 7 सीटर में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV की बात करे तो सबसे पहला नाम Ertiga का नाम आता है। क्योकि कम कीमत में शानदार फीचर्स और माइलेज देने वाली 7 सीटर वैरिएंट में कोई MPV है तो ये वही है। हाल ही में Maruti Suzuki कंपनी ने Ertiga के अपडेटेड मॉडल लांच कर दिया है।

यह 7-सीटर मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) 14 डिफरेंट वैरिएंट्स और 6 कलर में मिलेगी। इसके साथ ही कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मौजूद रहेगा। आइये जानते है इसके बारे में सपूर्ण जानकारी विस्तार से…

Bolero की बोलती बंद कर रही Maruti की माइलेज क्वीन Ertiga, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से बन रही चर्चा का विषय

image 947

Maruti Suzuki Ertiga का लुक है काफी डैशिंग

Maruti Suzuki Ertiga इसमें नए अलॉय व्हील्स, नया ग्रिल और रिवाइज्ड फ्रंट बम्पर जैसे एक्सटीरियर में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इसके इंटीरियर में सीट्स और डैशबोर्ड को नए मेटैलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश के साथ तैयार किया गया है। इसके अलावा 2 डिफरेंट कलर्स में अलॉय व्हील्स मिलेंगे। गाड़ी में 3D ओरिगैमी स्टाइल LED टेल लैंप्स और रियर लैंप में रीट्रेकेबल ORVMs भी मिलेगा।

यह भी पढ़े:- Mahindra की ताकतवर गाड़ी निकालेगी Innova और Ertiga का जोर, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से मार्केट पर करती है राज

Maruti Suzuki Ertiga में है दमदार शक्तिशाली इंजन

इसमें आपको 1462cc कैपेसिटी वाले 4-सिलेंडर इंजन और BS6 एमिसन टाइप के साथ आएगी। इस कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलेगा। कार में 6-स्पीड AT वाले पैडल शिफ्टर्स भी हैं। इंटीरियर की सेकेंड रो में रूफ माउंटेड AC, एयर कूल्ड ट्विन कप होल्डर्स भी मिलेगा।

image 948

Bolero की बोलती बंद कर रही Maruti की माइलेज क्वीन Ertiga, दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से बन रही चर्चा का विषय

Maruti Suzuki Ertiga ने माइलेज के मामले बनाई अलग पहचान

New Maruti Suzuki Ertiga MPV 2023 में इसमें कम्पनी ने K15 पेट्रोल इंजन में प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 20.51 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन 26.11 किमी प्रतिकिलो का माइलेज देगा।

यह भी पढ़े:- 40Km के तूफानी माइलेज के साथ मार्केट में उतरेगी Maruti की नई Swift, दमदार इंजन और माइंडब्लोइंग फीचर्स से लूटेगी महफिल

image 949

Maruti Suzuki Ertiga में एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की है भरमार

फीचर्स में इसमें आपको 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट के बजाय 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें स्मार्टप्ले प्रो तकनीक है, जो वॉयस कमांड और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कनेक्टेड कार फीचर्स में कार ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट और ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग, ओवर स्पीडिंग अलर्ट और रिमोट फंक्शन शामिल हैं।

Maruti Suzuki Ertiga की कीमत

नई अर्टिगा की कीमत 8.41 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इस कार में पैसेंजर सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। फ्रंट रो में चार एयरबैग दिए गए हैं। कम्फर्ट के लिए सेकंड और थर्ड रो की रीक्लाइन सीट्स में स्मार्ट फ्लेक्सी सीटिंग मिलेगी। इसके अलावा कार में ABS विथ EBD सिस्टम भी मिलेगा, जो सेफ्टी के लिहाज से बेहद जरूरी है।