ये आलू की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धनी, सिर्फ एक किलो की कीमत जान उड़ जायेगे होश…

By Alok Gaykwad

Published on:

Follow Us

Black Potato: ये आलू की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धनी, सिर्फ एक किलो की कीमत जान उड़ जायेगे होश…आज कल सब्जियों की खेती में किसान काफी मेहनत करने के बावजूद अधिक मुनाफा नहीं कमा पाते है पर आज हम किसान भाइयो के लिए ऐसी आलू किस्म की जानकारी लेकर आये है जिसकी खेती कर किसान खूब पैसा कमा सकता है।

काले आलू की खेती कर किसान बन जायेगा धनी

हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की काले आलू की मांग मार्केट में खूब रहती है और यह आलू साधारण आलू से काफी महंगा बिकता है ऐसे में अगर किसान इस काले आलू की खेती करता है तो काफी अधिक मुनाफा कमा सकता है।

यह भी पढ़े : – KTM को छोड़ नई TVS Raider 125 की दीवानी हुई पापा की परियां, एडवांस फीचर्स के साथ मिलता है पॉवरफुल इंजन, जाने कीमत

काले आलू के फायदे

किसान भाइयो हम आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे की डायबिटीज के मरीजों के लिए सफेद आलू नुकसानदायक है लेकिन काला आलू (Black Potato) उनके लिए फायदेमंद है इस काले आलू की सबसे बड़ी खासियत यह है की इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और फ्लोरिक एसिड पाया जाता है यह हार्ट, लीवर और फेफड़े के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

यह भी पढ़े : – iphone को सुलटा देंगा Nokia को प्रीमियम लुक स्मार्टफोन, 7000mAh की Battery के साथ मिलेंगा स्टैंडर्ड कैमरा, जाने कीमत

काले आलू की बुवाई का समय

किसान भाइयो हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दे की काले आलू की बुवाई का समय 15 से 25 सितंबर और इसकी पछेती बुवाई के लिए 15-25 अक्टूबर तक का समय बेहतर माना जाता है।

काले आलू की खेती के लिए मिट्टी

किसान भाइयो हम आपको जानकारी के मुताबिक बता दे की काले आलू की खेती के लिए दोमट व बलुई दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है, वही खेत को बुवाई के पहले तीन से चार गहरी जुताई करके मिट्टी अच्छी प्रकार से भुरभुरी कर लेना चाहिए।

ये आलू की खेती कर चंद समय में बन जाओगे धनी, सिर्फ एक किलो की कीमत जान उड़ जायेगे होश…

काले आलू की सिर्फ एक किलो की कीमत जान उड़ जायेगे होश

किसान भाइयो हम आपको बता दे की साधारण आलू से कई ज्यादा मुनाफा काले आलू की खेती से होता है, बाजार में इसका भाव 100 रुपये प्रति किलो से अधिक होता है, इसलिए काले आलू की खेत से किसान भारी मुनाफा कमा सकता है।

http://betulsamachar.com/tvs-raider-125-5/